/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/untitled-design_20250807_160525_0000-2025-08-07-16-06-48.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर गाजियाबाद के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। नेहरू नगर, ट्यूलिप मॉल, घंटाघर, श्याम पार्क और राजनगर जैसे प्रमुख बाजारों में राखियों की भरमार देखी जा रही है। इस बार खासतौर पर डिजाइनर राखियों का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है।
विभिन्न कैरेक्टर की राखी
बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां जैसे डोरेमोन, सिंचैन, छोटा भीम आदि खूब बिक रही हैं। वहीं युवतियां भाई के लिए पर्सनलाइज्ड राखियों की खरीद में रूचि दिखा रही हैं – जिन पर भाई का नाम या फोटो छपा होता है। चांदी के कड़े में जड़ी राखियां, कढ़ाईयुक्त राखियां, इको-फ्रेंडली राखियां और मेड इन इंडिया ब्रांड वाली राखियों की भी खूब मांग है।
बिक्री वृद्धि
रक्षाबंधन को लेकर दुकानदारों की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में 25% तक बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के बावजूद शहर के लोग स्थानीय बाजारों से राखियां खरीदना पसंद कर रहे हैं।
स्पेशल गिफ्ट आइटम
साथ ही, मिठाइयों की दुकानों पर भी विशेष पैकेजिंग में गिफ्ट बॉक्स और रक्षाबंधन स्पेशल आइटम्स तैयार किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि गाजियाबाद का बाजार रक्षाबंधन की रौनक से गुलजार हो चुका है। लोग काफी उत्साह के साथ त्यौहार की तैयारी कर रहे हैं जिसको देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार त्यौहार बेहद उत्साह जनक माहौल में मनाया जाएगा।
पुलिस प्रशासन सतर्क
त्योहार के मध्य नजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है जहां बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। जिला जिला प्रशासन एवं कमिश्नरेट पुलिस ने जनता से अपील की है कि कहीं भी कोई संदेश वस्तु व्यक्ति आदि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित कर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)