Advertisment

Festival-धनतेरस व दीपावली की तैयारी जोरो पर, बाजार हुए गुलजार

धनतेरस और दीपावली के त्योहारों से पहले गाजियाबाद के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक दुकानों को आकर्षक लाइटों और रंग-बिरंगे सजावटी सामान से सजाया गया है। हर तरफ खरीददारों की भीड़ नजर आ रही है। छोटे बड़े

author-image
Subhash Chand
1001560440

सज गए बाजार Photograph: (Cameraman)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

धनतेरस और दीपावली के त्योहारों से पहले गाजियाबाद के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक दुकानों को आकर्षक लाइटों और रंग-बिरंगे सजावटी सामान से सजाया गया है। हर तरफ खरीददारों की भीड़ नजर आ रही है। छोटे-बड़े बाजारों में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं जहां पूजा-सामग्री, साड़ी, बर्तन और मिठाइयों की खरीदारी कर रही हैं, वहीं युवा वर्ग इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल और गिफ्ट आइटम पर खर्च कर रहे हैं। सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों पर भी लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। शहर के प्रमुख बाजार, गंज, नेहरू नगर, रमतेराम रोड, डासना गेट, चौपला मंदिर, विजय नगर मार्केट खरीदारों से गुलजार हैं। 

महिलाएं खरीद रही लक्ष्मी गणेश

माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों को खरीदने के लिए महिलाएं दुकानों पर उमड़ रही है। दुकानों पर सुंदर-सुंदर मूर्तियों के साथ पूजा सामग्री की भी भरमार रही। दुकानदारों के अनुसार इस बार मिट्टी और पर्यावरण-हितैषी मूर्तियों की मांग अधिक है। महिलाएं घर की समृद्धि और सुख-शांति के लिए मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां बड़े उत्साह के साथ खरीद रही हैं।

20251016_190747
मूर्तियां खरीदती महिलाएं Photograph: (Cameraman)

कैंडल लाइट कर रही आकर्षित 

शहर के बाजार रंग-बिरंगी कैंडल से जगमगा उठा है। विभिन्न आकार और डिजाइनों की कैंडल लोगों को आकर्षित कर रही हैं। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं खुशबूदार कैंडल्स घरों की सजावट में नया रंग भर रही हैं। पूरे बाजार में उत्सव जैसा माहौल है। नए नए डिजाइंस लोगों को खूब भा रहे है।

लड्डू बर्फी जैसी भी मोमबत्ती 

दुकानों में नई डिजाइन की मोमबत्तियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इस बार बाजार में लड्डू, बर्फी और मिठाई के आकार की मोमबत्तियां विशेष रूप से लोगों को लुभा रही हैं। इन आकर्षक मोमबत्तियों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों का कहना है कि हर साल नए डिजाइन की मोमबत्तियां बाजार में लाई जाती हैं, ताकि त्योहार पर लोगों को कुछ अलग और आकर्षक विकल्प मिल सके।

Advertisment
20251016_190848
लड्डू बर्फी लुक में मोमबत्ती Photograph: (Cameraman)

ग्राहक की पहली पसंद स्वदेशी सामान

दीपावली की थीम पर आधारित सजावटी वस्तुएं—जैसे मिट्टी के दीये, एलईडी दीये, रंग-बिरंगी झालरें, मोमबत्तियां, और रंगोली के रंग—ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। स्वदेशी उत्पादों की मांग भी बढ़ी है। कई लोग इस बार चाइनीज़ सामान की जगह स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए दीये और सजावटी सामग्री खरीदना पसंद कर रहे हैं। इससे स्थानीय कुम्हारों और हस्तशिल्प व्यवसायियों को अच्छा लाभ मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment