/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/img-20251023-wa0192-2025-10-23-14-39-44.jpg)
महिला सशक्तिकरण
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत ट्रांस हिण्डन जोन में पुलिस की विशेष टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसी क्रम में थाना साहिबाबाद की मिशन शक्ति टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया।
नारी सशक्तिकरण
टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी। छात्राओं को “बैड टच” और “गुड टच” के अंतर को समझाया गया ताकि वे किसी भी असहज परिस्थिति में तुरंत पहचान कर कदम उठा सकें। मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181 या साइबर अपराध के लिए 1930 पर संपर्क करें।
जागरूकता ज़रूरी
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे किसी भी भय के बिना अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को सुदृढ़ करना और अपराधों के प्रति महिलाओं को सजग बनाना है।इस अभियान से महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। क्षेत्रीय निवासी और स्कूलों के शिक्षकों ने पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)