/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/20250918_100927_0000-2025-09-18-10-10-50.jpg)
जमकर हुई मारपीट
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसायटी में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते सोसायटी परिसर में हंगामा खड़ा हो गया और हाथापाई की घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जानकारी के अनुसार, विवाद सोसायटी की पुरानी और वर्तमान आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के बीच चल रहे तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह विवाद आमने-सामने की मारपीट में बदल गया। आरोप है कि सोसायटी के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बाहरी लोगों को बुलाकर मौजूदा रेजिडेंट्स मनोज राणा और राजीव गर्ग पर हमला करवाया।
जमकर चले लात घूँसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत छोटी-सी बहस से हुई थी, लेकिन अचानक बाहरी लोगों के शामिल होने से स्थिति गंभीर हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोसायटी में पहले भी आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर विवाद होता रहा है, लेकिन पहली बार मामला इस हद तक बिगड़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।घटना की सूचना मिलते ही नंदग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि मारपीट में बाहरी लोगों की भूमिका कितनी थी और उन्हें किसने बुलाया।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भी पुलिस ने संज्ञान में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि झगड़े की शुरुआत किसने की और कौन-कौन इसमें शामिल था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोसायटी में लगातार बढ़ते झगड़े और गुटबाजी से उनका माहौल खराब हो रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम दोबारा न हों।फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और कहा है कि दोनों पक्षों को चेतावनी दी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Ramleela: राजनगर रामलीला की प्रबंध समिति भंग, नया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)