/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/lbWICZYUltloKFDWma3Z.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित शक्ति खंड 2 में होटल रॉयल पार्क के मालिक ने अपने 3 मैनेजरों पर होटल के करोड़ों रूपए का घपला करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। फाइनेंशियल ऑडिट के दौरान घोटाले का पर्दाफाश हुआ।
इंदिरापुरम थाने में दी तहरीर में होटल रॉयल पार्क के मालिक चंद्रशेखर ने कहा कि सुखवीर सिंह, रवि प्रसाद और राजू यादव मेरे होटल में क्रमश General manager & managers के पद पर तैनात थे। इन्होने मेरे होटल में 20000 से 50000 रूपये तक का दिन का घपला किया है। जिसका कुल योग करोड़ से भी ज्यादा है। ये तीनों लोग मिलकर होटल के गैस्टों का पैसा phone pay/payton/cash के माध्यम से सीधे अपने अपने Bank account व अपने परिवार के सदस्यों के account में लेते थे। मुझे कुछ दिन पहले कुछ होटल के स्टाफ (staff) व गैस्ट (Guest) ने बताया कि तीनों मैनेजर सुखवीर सिंह, रवि प्रताप व राजू यादव होटल में पैसों के लेनदेन में घोटाला कर रहे थे। जब मैने अपनी तरफ से अपन finance and audit team के साथ account book को चैक किया तो खुलासा हुआ।
जीएम और मैनेजरों ने आपस में किया समझौता
होटल के गैस्टो का पैसा कैसे होटल uns book में ना जाकर इन लोगों लोगों व इनको परिवार के सदस्यों के UPI/Payum व कैस के माध्यम से इनके व इनके परिवार के bank account व नगदी सीधे इनके हाथों में गम्भीर इस बावत इन तीनों मैनेजर ने एक आपस में समझौता भी किया हुआ था जिसे इन्होंने New Rules and Regulation का नाम दिया। जिसकी कॉपी भी मुझे राजू यादव mob. No. 96-4317462 की watsapp chatt/messages में मिली।
मैनेजरों ने परिजनों के अकाउंट में गेस्ट से ली रकम
दर्ज रिपोर्ट में (1)सुखवीर सिंह पुत्र दीनानाथ निवासी 267 नगला बिहारी खिरिया कासगंज धूमरी 2. रवि प्रताप पुत्र लोकपाल सिंह निवासी म0नं0 149 गाँव भैरनपुरा धूमरी कासगंज 3. राजू यादव पुत्र हरिहर यादव गाँव जीवपुर थाना जमानिया जिला गाजीपुर 4. पिंकी पत्नी सुखवीर सिंह निवासी 267 नगला बिहारी खिरिया कासगंज 5. नीटू यादव निवासी नामालुम 6. निर्मल यादव पुत्री हरिहर यादव निवासी जीवपुर थाना जमानिया गाजीपुर 7. रवि प्रताप की पत्नी नाम नामालुम निवासी मं0 149 गाँव भैरनपुरा कासगंज द्वारा वादी के होटल से धोखाधड़ी कर पैसे हडप लेने व अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया कि होटल में आने वाले गेस्ट का पैसा उक्त लोगों के खातों में लिया गया।