Advertisment

Fire: कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग की सूझबूझ से तला बड़ा हादसा

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आस पास के घरों में भी आग फैलने की संभावना थी। आनन फानन में मौजूद लोगों आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। दमकल कर्मियों

author-image
Akash Garg
गोदाम में लगी आग

गोदाम में लगी आग Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: Rape: Social Media के जरिए हुई थी दोस्ती, दानिश ने नशीला पदार्थ पिलाकर कर दिया ये युवती का रेप

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आस पास के घरों में भी आग फैलने की संभावना थी। आनन फानन में मौजूद लोगों आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें: Firing: हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली, सगाई समारोह में मचा हड़कंप

कपड़े और कूलिंग मशीन का था गोदाम

एल ब्लॉक सेक्टर 12 प्रताप बिहार में जीवन अस्पताल के पास एक घर के बेसमेंट में कपड़े और कूलिंग मशीन का गोदाम है जिसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि चंद समय में ही गोदाम में रखा हुआ माल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ncroachment: अतिक्रमण पर चला योगी का पीला पंजा, 3 लाख की हुई वसूली

आग लगने के बाद जला हुआ saman
आग लगने के बाद जला हुआ सामान Photograph: (Photo journalist sunil kumar )

समय रहते पहुंचे दमकल कर्मी

फायर स्टेशन कोतवाली पर समय लगभग 2 बजे सूचना मिली कि घर के बेसमेंट में आग लग गई है। आनन फानन में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: flower show: पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है फ्लावर शो: नगर आयुक्त

नहीं हुई कोई जनहानि- सीएफओ राहुल पाल 

सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि समय रहते दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई है। 3 फायर टैंकर मौके के लिए रवाना हुए थे । 02 होज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गोदाम के मालिक सुमित गुप्ता भी मौके पर मौजूद थे

Advertisment
Advertisment