/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/WcHeI3PK0h04ZIMzlSJo.jpg)
गोदाम में लगी आग Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आस पास के घरों में भी आग फैलने की संभावना थी। आनन फानन में मौजूद लोगों आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: Firing: हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली, सगाई समारोह में मचा हड़कंप
कपड़े और कूलिंग मशीन का था गोदाम
एल ब्लॉक सेक्टर 12 प्रताप बिहार में जीवन अस्पताल के पास एक घर के बेसमेंट में कपड़े और कूलिंग मशीन का गोदाम है जिसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि चंद समय में ही गोदाम में रखा हुआ माल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: ncroachment: अतिक्रमण पर चला योगी का पीला पंजा, 3 लाख की हुई वसूली
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/b4bYuaqKGBuBhxZJTvGc.jpg)
समय रहते पहुंचे दमकल कर्मी
फायर स्टेशन कोतवाली पर समय लगभग 2 बजे सूचना मिली कि घर के बेसमेंट में आग लग गई है। आनन फानन में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: flower show: पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है फ्लावर शो: नगर आयुक्त
नहीं हुई कोई जनहानि- सीएफओ राहुल पाल
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि समय रहते दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई है। 3 फायर टैंकर मौके के लिए रवाना हुए थे । 02 होज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गोदाम के मालिक सुमित गुप्ता भी मौके पर मौजूद थे