/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/cZma5ETynSd1RGB8ezFu.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद कमिश्नरी के कौशांबी थाना क्षेत्र के भोवापुर में बने मीडिया मजेस्टिक सोसायटी के एक फ्लैट में पूजा का दीपक जलने से अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से घर का सारा सामान झलका खाक हो गया।
गाजियाबाद कमिश्नरी के कौशांबी थाना क्षेत्र के भोवापुर में बने मीडिया मजेस्टिक सोसायटी के फ्लैट नंबर 241 फ्लैट में रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रीतम दुग्गल अपने परिवार सहित रहते हैं। नवरात्रों में परिवार पूजा पाठ करता है। पूजा पाठ का दीपक जब मंदिर में जल रहा था तभी शायद हवा की वजह से मंदिर का पर्दा दीपक की चपेट में आया और उसमें आग लग गई और उसके बाद आग उनके ड्राइंग रूम तक फैल गई। आग लगी देखकर परिवार वालों ने शोर मचाया। जिसके बाद सोसाइटी के कर्मचारियों ने सोसाइटी में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों की मदद से फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया और इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी फोन कर दिया था। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले सोसाइटी के लोगों ने अपनी सूझबुझ से आग पर काबू पा लिया था।
सोसाइटी वालों को दमकल कर्मियों ने किया अलर्ट
फायर ब्रिगेड की टीम भी परिवार वालों से आग लगने के कारणों के विषय में पूछताछ कर रही है । इस आग लगने की घटना के दौरान आसपास के फ्लैट के लोग अपने-अपने फ्लैट छोड़कर घर से बाहर आ गए थे और आग बुझाने में मदद कर रहे थे। सोसाइटी के लोगों को दमकल विभाग ने आग लगने की दशा में बचाव के लिए उठाए जाने वाले तरीकों के बारे में भी बताया। इस आग में किसी के जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।।
रेजिडेंट की सूझबूझ की हो रही सराहना
फायर ब्रिगेड की टीम सोसाइटी के कर्मचारियों के हौसले की सराहना कर रही है और कह रही है कि जिस तरीके से इस सोसाइटी के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ और हौसले दिखाते हुए आग पर काबू पाया है अगर इसी प्रकार से लोग भी आग लगने के हादसों के दौरान ऐसे ही हौसले दिखाएं तो आग से होने वाला नुकसान कम हो सकता है।