Advertisment

FIRE: शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसपोर्ट के गोदाम में लगी आग

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

author-image
Neeraj Gupta
GHAZIABAD FIRE-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अचानक दोपहर में लगी अगवा सही कारण पता नहीं चल सका लेकिन गोदाम से धुंआ उठते देख लोगों का ध्यान घटना स्थल की तरफ गया। तुरंत लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। बालाजी धर्मकांटा वाली गली में माता ट्रांसपोर्ट के गोदाम में लगी आग शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है।

एक घंटे की मशक्कत से पाया काबू

आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए के नुकसान की खबर है। 

गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगीं घटनाएं

गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं एकाएक बढ़ जाती हैं। इसलिए दमकल विभाग लोगों को आग से बचाव के तरीके सिखाने के लिए जनजागरण अभियान चलाता है। लेकिन लोगों की लापरवाही से घटनाएं होती रहती हैं। 

Advertisment

गर्मी में इन चीजों का रखें ध्यान

गर्मी के मौसम में खासकर इनवर्टर-बेटरी एसी और फ्रिट का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। हादसा न हो इसके लिए ध्यान रखें कि समय पर इनकी सर्विसिंग कराते रहे।

Advertisment
Advertisment