/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/fg0hXDPmKmHc63LLA5kX.png)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्थित राजबाग कॉलोनी ट्रांसपोर्ट रोड पर आज पार्किंग में बड़ा हादसा हो गया। एकसाथ एक से छह ट्रकों में आग फैल गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
कूड़े से ट्रको तक पहुंची आग
वृंदावन गार्डन के पास स्थित गोदाम में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 6 ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी के पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग से निकल रहा धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। ट्रकों में भरे माल के नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है। सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को हटा दिया गया है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। हालांकि आग से जनहानि नहीं होने से राहत रही। बताया जा रहा है कि आग पहले ट्रकों के पास पड़े कूड़े के ढेर में लगी थी।
हर रोज हो रही आग की घटनाएं
गाजियाबाद कमिश्नरी के कौशांबी थाना क्षेत्र के भोवापुर में बने मीडिया मजेस्टिक सोसायटी के फ्लैट नंबर 241 फ्लैट में रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रीतम दुग्गल अपने परिवार सहित रहते हैं। नवरात्रों में परिवार पूजा पाठ करता है। पूजा पाठ का दीपक जब मंदिर में जल रहा था तभी शायद हवा की वजह से मंदिर का पर्दा दीपक की चपेट में आया और उसमें आग लग गई और उसके बाद आग उनके ड्राइंग रूम तक फैल गई।