/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/EVbzcnnyBrODmVrnu25G.jpg)
Photo journalist sunil kumar
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन के पास चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर रंजीत शर्मा ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। पास में मौजूद फायर सर्विस को आग की सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।
कूद कर बचाई जान
साहिबाबाद स्टेशन के पास जब कार पहुंची तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। ड्राइवर रंजीत शर्मा कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने पूरी गाड़ी को अपने कब्जे में लिया रणजीत ने समझदारी का परिचय दिया और गाड़ी से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई
दिल्ली की तरफ जा रही थी कार
जानकारी के अनुसार ड्राइवर रंजीत शर्मा दिल्ली की तरफ जा रहे थे जब कार में आग लगी। जिसके बाद दमकल कर्मियों को आग की सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने दिया 1 करोड़ 87 लाख 99 हजार की ठगी को अंजाम, मुकदमा दर्ज
आग के कारणों का पता लगा रहे हैं
सीएफओ राहुल पल ने बताया कि कार में आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जा रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भी आग लग सकती है।