/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/l8tjr9ofirCg7o9mpBv9.jpg)
हर्ष फायरिंग के दौरान छात्र के पेट में लगी गोली Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददात
गाजियाबाद के मुरादनगर में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट में गोली लग गई। गोली लगने से युवक जमीन पर जा गिरा। युवक के गोली लगने के बाद सगाई समारोह में हड़कंप मच गया। घायल युवक का नाम प्रियांशु त्यागी है और वह बीए का छात्र है। तो वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की रहीमा ने थामा बरेली के दीपक का हाथ तो परिवारवाले बने दुश्मन
सगाई समारोह में चली गोली
शुक्रवार रात कन्नौजा गांव निवासी राजेश के पुत्र सोनू का सगाई समारोह चल रहा था। इस बीच अचानक किसी अज्ञात ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। सगाई समारोह में शामिल होने आए गांव निवासी बीए के छात्र प्रियांशु त्यागी के पेट में गोली जा लगी। गोली लगते ही छात्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर फायरिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और समारोह में बन रही वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कोर्ट की डीएम को चेतावनी, कहा- हाजिर हों या जेल जाने को रहें तैयार