/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/fxZI0Uix0ckNgUCTpROq.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गुरुवार को जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाजियाबाद पर फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद की बैठक देर शाम जिलाधिकारी के साथ संपन्न हुई। बैठक शुरु होने से पूर्व फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी दीपक मीणा का स्वागत किया।
Noida में RWA elections पर विवाद, चुनाव अधिकारी बदले जाने का आदेश
गुरुवार की शाम हुई इस बैठक में शहर व यहां के निवासियों के हित के लिए कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा शहर में फैले प्रदूषण का रहा। जिसके लिए फेडरेशन की ओर से गाजियाबाद व आसपास के क्षेत्र में स्थित फैक्टरियों में ईटीपी ठीक प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं इसका औचक निरीक्षण किया जाए। जिसकी जिम्मेदारी सिविल सोसाइटी को दी जाए। शहर की सुविधाओ के रख रखाव के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) स्थापित की जाएं।
Noida सेक्टर-145 के विकास कार्यो को लेकर ओएसडी से मिले RWA पदाधिकारी, जानिए क्या हैं मांगे
जगह जगह फुटबॉल फील्ड बनाए जाएं
यूपी अपार्टमेंट की स्थायी नियमावली के सेक्शन 48 के अंतर्गत फेडरेशन को आरडब्ल्यूए के आपसी विवाद और स्थानीय चुनाव कराने की जिम्मेदारियां दी जाएं। क्योंकि 400 सोसायटियों में प्रति वर्ष चुनाव कराना डिप्टी रजिस्ट्रार अथवा प्रशासन के लिए नामुमकिन है। कर्नल त्यागी ने कहा कि विकास के नाम पर कंक्रीट के जंगल स्थापित करने के बजाय जगह-जगह फुटबॉल फील्ड बनाए जाएं ताकि नई पीढ़ी में टीम स्पिरिट और लीडरशिप पैदा हो। नए बहुमंजली निर्माण पर रोक लगे और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को फिलहाल अवकाश दिया जाए।
Noida में Dumping Ground के विरोध में सीईओ और एसीईओ से मिला RWA प्रतिनिध मंडल
डीएम ने सुझावों पर जताई सहमति
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा त्वरित प्रतिक्रिया टीम के सुझाव पर सहमति जताई। उन्होंने फुटबॉल के लिए दो महीने का कोच का वेतन स्वयं देने का वायदा किया। उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट बायलॉज की धारा 48 के अंतर्गत फेडरेशन को अधिकार देने पर भी सैद्धांतिक अनुमति देने के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार से बात करने का वायदा किया। प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी जिलाधिकारी ने अलग से बैठक बुलाने के लिए कहा और दिए गए सुझावों की प्रशंसा की।
ये सदस्य रहे मीटिंग में मौजूद
इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, जोस लीओन, मीडिया सहायक गौरव बंसल, राज कुमार त्यागी, संध्या त्यागी, सी एम वेद, अनुज त्यागी, बी पी गुप्ता, कुलदीप शर्मा, संतोष त्यागी, एम एल वर्मा, तरुण चौहान, अतुल त्यागी, ऋषि बंसल, अमरीश तिवारी, योगेश त्यागी, अनिल मेहंदीरतता, पवन कौशिक, सुभाष शर्मा, डी के शर्मा, पुनीत गुप्ता, आर पी शर्मा, एम के अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्सर सरकारी योजनाएं इसलिए सफल नहीं हो पाती क्योंकि उनमें उन्हें शामिल नहीं किया जाता जिनके लिए वो बनाई जाती हैं। इस मौके पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह भी मौजूद रहे।