Advertisment

Flat Owner Federation: गीले कूड़े का निस्तारण नहीं तो सोसायटियों पर जुर्माने का निर्णय सही- कर्नल त्यागी

फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के शीर्ष पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोसायटियों द्वारा गीले कूड़े के निस्तारण न किये जाने पर निगम द्वारा की जा रही जुर्माने की कार्यवाही का समर्थन किया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Meeting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता 

मंगलवार को 133 बी मॉडल टाउन ईस्ट,मुख्यालय फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के शीर्ष पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोसायटियों द्वारा गीले कूड़े के निस्तारण न किये जाने पर निगम द्वारा की जा रही जुर्माने की कार्यवाही का समर्थन किया गया। यह जानकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने दी है।

मंगलवार को आयोजित बैठक में फेडरेशन के चेयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया कि गीला कूड़े से तापक्रम और दबाव के कारण मिथेन गैस पैदा होती है जो आक्सीजन के संपर्क में आने पर जलने लगती है जिससे प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए गीले कूड़े का सूखे कूड़े से अलग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के कूड़ा निस्तारण नियमों के अनुसार सोसाइटीज़ और हर वो संस्थान जो 100 किलो से अधिक कूड़ा जनरेट करता है, को अपने गीले कूड़े का स्वय निस्तारण करना अनिवार्य है। फेडरेशन के उपाध्यक्ष एमएल वर्मा एवं महासचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है की नगर निगम 300 से अधिक उन सोसाइटियों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाएंगे जो सोसाइटियाँ अपने गीले कूड़े का स्वयम कंपोस्टिंग या निस्तारण नहीं करती है। यह बिलकुल सही कदम है। फेडरेशन गाजियाबाद की सदस्या संध्या त्यागी, धीरेन्द्र त्रिपाठी और स्वाति बंसल ने बताया की फ्लैट ओनर फेडरेशन अपने सभी सदस्यों को गीले कूड़े की कंपोस्टिंग करने की जानकारी देगा और जमीनी सहयोग भी देगा। कंपोस्टिंग के बाद बने हुये खाद को सोसाइटी में इस्तेमाल किया जा सकता है अथवा बेचा भी जा सकता है। 

निगरानी समिति का भी किया गठन

Advertisment

इस संबंध मे एक निगरानी समिति का भी गठन किया जा रहा है, जिसमें तरुण चौहान , राज कुमार त्यागी, सीएम वेद, कुलदीप शर्मा और एड.अंशु त्यागी आदि शामिल होंगे।

Advertisment
Advertisment