/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/AIhTtNdRygaxA9nChxBC.jpg)
सपा की पीडीए बैठक
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में काफी जोर आजमाइश कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी वांछित परिणाम हासिल नहीं हो पा रहे हैं इसका नजारा लोनी में पीडीए की बैठक में देखने को मिला जहां सपा के नेताओं को जन समर्थन हासिल नहीं हो सका।
लोहिया वाहिनी की बैठक फ्लॉप
पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी के पीडीए को एक साथ लेकर समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव चल रहा है लेकिन गाजियाबाद में इस मुहिम का असर देखने को नहीं मिल रहा है इसका नजारा एक बार फिर लोनी में देखने को मिला जहां लोहिया वाहिनी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कितने चुने लोग ही शामिल हो सके।
प्रयास जारी
इस संबंध में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी ने कहा कि जनता के बीच जाकर लोगों को अखिलेश सरकार और योगी सरकार के बीच का फर्क समझा रहे हैं अखिलेश सरकार में जहां गरीब पिछले दलितों को सम्मान आत्मनिर्भरता और रोजगार मिलता था वही इस सरकार में गरीब लोग बेहद परेशान है।
धर्म की राजनीति
सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और लोगों को गुमराह करने का काम करती है लेकिन आज की जरूरत रोटी कपड़ा मकान सड़क शुद्ध पानी 24 घंटे बिजली और शिक्षा चिकित्सा जैसी चीज हैं जिसे ध्यान भटकने के लिए भाजपा धर्म की राजनीति कर लोगों का ध्यान भटकती है।
यह रहे मौजूद
जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद असलम कुरैशी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी गाजियाबाद ने की मुख्य अतिथि हाजी जाकिर पुर्व विधायक लोनी फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद शाहनवाज खान राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी अमानत इरफान मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर विधानसभा अध्यक्ष लोनी शाहिद सेफी अध्यक्ष लोहिया वाहिनी गाजियाबाद खालिद बुखारी जिला सचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद रवि वाल्मीकि प्रदेश सचिव यासमीन कौसर महासचिव महिला सभा उत्तर प्रदेश फुरकान कुरैशी प्रदेश सचिव बाबा वाहिनी कमरुद्दीन सेफी प्रदेश सचिव मजदूर सभा शमशेर हाफिज जी उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी गाजियाबाद सिराज सैफी पूर्व विधानसभा महासचिव लोनी कमरुद्दीन सभासद शाहिद सेसवानी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा अमन मुखिया विधानसभा अध्यक्ष लोन आबिद अली विधानसभा अध्यक्ष सभा आरिस चौधरी छात्र सभा उपाध्यक्ष इकरामुद्दीन मलिक रिजवान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)