/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/e7SZlBUqbVZNU8O1zdRS.jpg)
Tahsil Divas
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
एक बार फिर जनपद में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जहां अलग-अलग तहसीलों में अलग-अलग अधिकारी सुबह से ही पहुंच गए परंतु नतीजा वही निकला जिससे लोगों के हाथ सिर्फ और सिर्फ लगी दरअसल तहसील दिवस एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ।
लोनी तहसील
54 शिकायतें 2 का निस्तारण
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद की लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष शिकायतों को समयान्तराल पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करते हुए फीडबैक लेना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान सीएमओ अखिलेश मोहन, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा, एसडीएम राजेन्द्र कुमार, ईओ लोनी केके मिश्रा, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मोदीनगर तहसील
45 शिकायत है तीन निस्तारण
एडीएम एल/ए विवेक मिश्र की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सदर तहसील
38 से शिकायतें 6 का निस्तारण
एसडीएम सदर अरूण दीक्षित की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार रवि, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
परिणाम
इस प्रकार तीनों तहसीलों में सदर 38, मोदीjनगर 45 व लोनी में 54 शिकायतें प्राप्त हुई। कुल प्राप्त 137 शिकायतें में से 11 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया। शेर शिकायतों के लिए एक बार फिर अधिकारियों ने आदेश देकर अपने फर्ज़ को अंजाम दे डाला।