Advertisment

flower show: पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है फ्लावर शो: नगर आयुक्त

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक टाउनशिप में आयोजित फ्लावर शो के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, फ्लावर शो का आयोजन जिसमें फूलों पौधों की अनेकों प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है,

author-image
Akash Garg
फ्लावर शो का किया गया आयोजन

फ्लावर शो का किया गया आयोजन Photograph: (Photo journalist sunil kumar )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता

यह भी पढ़ें: GST: राज्य कर विभाग में GST सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन, अब लगेगी फर्जी पंजीयन पर रोक

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक टाउनशिप में आयोजित फ्लावर शो के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, फ्लावर शो का आयोजन जिसमें फूलों पौधों की अनेकों प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है, पौधों से संबंधित अनेक कंपटीशन भी रखे गए जिससे शहर वासियों को प्लांटेशन के प्रति जागरूक किया गया

यह भी पढ़ें: Lawyer seminar: न्यायालय प्रांगड़ में हुई अधिवक्ताओं की गोष्ठी, कहा- आम बातचीत की जाने वाली बातें साक्ष्य नहीं

स्वच्छता और सुंदरता के प्रति जागरूक कर रहा है 

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत फ्लावर शो का भव्य आयोजन जिसमें हजारों शहर वासियों द्वारा शिरकत की जा रही है यह भव्य आयोजन सभी का मन लुभा रहा है साथ ही हर नागरिक को स्वच्छता तथा सुंदरता के प्रति जागरूक भी कर रहा है कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम का विशेष सहयोग रहा है कई प्रजातियों के फूल तथा पौधे गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sanjay Singh: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे गाजियाबाद, महाकुंभ पर उठाया सवाल

महाकुंभ और रामायण से जुड़ी बनाई गईं कलाकृतियां 

महाकुंभ और रामायण से जुड़ी बनाई गईं कलाकृतियां
महाकुंभ और रामायण से जुड़ी बनाई गईं कलाकृतियां Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे, फ्लावर शो कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा नगर आयुक्त व अन्य टीम का विशेष सहयोग करने पर धन्यवाद किया गया, फ्लावर शो में महाकुंभ तथा रामायण से जुड़ी हुई अशोक वाटिका व कई कलाकृतियां भी बनाई गई जिनकी उपस्थित जनों ने प्रशंसा की गई l

यह भी पढ़ें: memorandum: रमजान शुरू होने से पहले AIMIM ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण हो रमजान और होली

Advertisment
Advertisment