/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/yANI6cSHmKKu1XYur754.jpg)
फ्लावर शो का किया गया आयोजन Photograph: (Photo journalist sunil kumar )
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
यह भी पढ़ें: GST: राज्य कर विभाग में GST सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन, अब लगेगी फर्जी पंजीयन पर रोक
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक टाउनशिप में आयोजित फ्लावर शो के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, फ्लावर शो का आयोजन जिसमें फूलों पौधों की अनेकों प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है, पौधों से संबंधित अनेक कंपटीशन भी रखे गए जिससे शहर वासियों को प्लांटेशन के प्रति जागरूक किया गया
स्वच्छता और सुंदरता के प्रति जागरूक कर रहा है
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत फ्लावर शो का भव्य आयोजन जिसमें हजारों शहर वासियों द्वारा शिरकत की जा रही है यह भव्य आयोजन सभी का मन लुभा रहा है साथ ही हर नागरिक को स्वच्छता तथा सुंदरता के प्रति जागरूक भी कर रहा है कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम का विशेष सहयोग रहा है कई प्रजातियों के फूल तथा पौधे गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे गाजियाबाद, महाकुंभ पर उठाया सवाल
महाकुंभ और रामायण से जुड़ी बनाई गईं कलाकृतियां
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/OHJZJ5Paf9A5Y3XEuCsT.jpg)