Advertisment

Fraud: वैशाली सेक्टर 4 मॉल में रेस्टोरेंट दिलाने के नाम पर 20 लाख हड़पे

गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी स्थित वैशाली सेक्टर 4 के एक मॉल में रेस्टोरेंट दिलाने के नाम पर आरोपी ने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए हड़प लिए और फरार हो गया।

author-image
Neeraj Gupta
fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी स्थित वैशाली सेक्टर 4 के एक मॉल में रेस्टोरेंट दिलाने के नाम पर आरोपी ने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए हड़प लिए और फरार हो गया। जिस रेस्टोरेंट को बेचने के नाम पर ठगी की गई वो पहले से ही 16 लाख रुपए में बंधक रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ट्रांस हिंडन डीसीपी मोहन नगर से की शिकायत में मोमीन खान निवासी ए-640 जीडी कालोनी मयूर विहार फेस 3 दिल्ली ने कहा कि पिछले साल 10 अक्टूबर को थाना कौशाम्बी में वैशाली सेक्टर-04 लोअर ग्राउंड गौर ग्रैविटी सेक्टर 4 Opp चंद्रा लक्ष्मी हॉस्पिटल वैशाली शॉप नंबर 7 में एक रेस्टोरेंट का चेतन आन्दन पुत्र भगवत सिंह निवासी 360 प्रथम तल शीतला माता मन्दिर भोला नाथ नगर शाहदरा दिल्ली जोकि हाल निवासी 635 हर्सवर्धन मार्ग सेक्टर 05 वैशाली प्रथम तल ने इकरारनामा कराया था। परन्तु चेतन आनन्द के द्वारा अभी तक रेस्टोरेन्ट का बैनामा नहीं कराया गया है। 

रेस्टोरेंट पहले ही गौर ग्रेविटी ने रुपए होने पर ले रखा

Advertisment

पता करने पर उसे जानकारी हुई है कि चेतन आनन्द ने जो रेस्टोरैन्ट बेचने के नाम पर मुझसे 20 लाख रूपये लिये है वह रेस्टोरेन्ट गौर ग्रेवटी वैशाली सैक्टर-04 कौशाम्बी ने चेतन आनन्द पर 16,75,000/- रूपये बकाया होने के कारण अपने अधीन कर ली है। जब आरोपी चेतन आनन्द से इस सम्बन्ध में बात की तो चेतन आनन्द ने बताया कि मैं पेमन्ट करके दुकान छुडाकर आपके नाम करवा दूंगा परन्तु चेतन आनन्द के द्वारा 1 से डेढ माह व्यतीत होने के बाद भी चेतन आनन्द ने रेस्टोरेन्ट को उसके नाम नहीं कराया है। चेतन आनन्द ने धोखाधड़ी करके व फर्जी कागजात दिखाकर रूपये हड़प लिये है। पुलिस ने चेतन आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment