/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/1001561213-2025-10-16-22-15-52.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
इंदिरापुरम सर्किल में रहने वाले एक दंपती के साथ दुबई में संपत्ति दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। आरोपियों ने खुद को दुबई में पंजीकृत एजेंट बताकर पीड़ित दंपती को झांसे में लिया और 28.47 लाख दिरहम की भारी-भरकम रकम हड़प ली। बताया गया है कि आरोपियों ने रकम अपने निजी बैंक खातों में ट्रांसफर कराई, लेकिन उसे कंपनी के खाते में जमा नहीं कराया। इस संबंध में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि साइबर सेल टीम आरोपियों की डिटेल खंगाल रही है।
जालसाजों ने फर्जी रसीदें भेजी
दंपती को भरोसा दिलाने के लिए आरोपियों ने कंपनी की फर्जी रसीदें तैयार कर भेजीं, जिससे कुछ समय तक उन्हें धोखे का एहसास नहीं हुआ। बाद में जब दंपती ने दुबई स्थित कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि कंपनी को ऐसी किसी डील या भुगतान की जानकारी नहीं है।
संदेह पर कराई एफआईआर
इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का संदेह हुआ। पीड़ित दंपती अंजलि रतन और राजीव रतन प्रापर्टी कारोबारी हैं। इनके दफ्तर में काम करने वाले पालम विहार निवासी अक्षय ने एटलीन इंटरनेशनल कंपनी के निदेशक समीर चौधरी, दमक रियल स्टेट कंपनी के निदेशक अमृत व कर्मचारी सिमरत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से आरोपियों के बैंक खातों और लेन-देन का विवरण खंगाला जा रहा है।