/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/3vJkI4QX6aXSwhYPpAQE.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी एक वृद्ध के बैंक खाते से धोखेबाजों ने IMPS के जरिए 3 लाख 86 हजार रूपये निकाल लिए गए। इंदिरापुरम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उधर बाजार गई एक महिला का चोरों ने पर्स चोरी कर लिया जिसमें I Phone भी था।
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में वसुन्धरा सेक्टर तीन A1/702 रेल कुंज निवासी रामचन्द्र यादव ने कहा कि मेरा बचत सह पेंशन खाता इण्डियन ओवर सीज बैंक जनपद नई दिल्ली में है। खाता संख्या 053101000021181 TFC कोड-IOBA00000651 से 6 मार्च को 2 लाख 36 हजार रुपये निकाल लिए, जिसमे UPI से दो बार तथा IMPS द्वारा दस बार निकाले गये।जिसकी सूचना मैने बैंक को दी तथा खाता बन्द कराया तथा NET BANKING भी बन्द कराई। उसके बाद 21 मार्च को खाता खुलवाया क्योंकि HDFC की EMI जानी थी। लेकिन फिर से 25 मार्च को पता चला कि हमारे खाते से अनाधिकृत पैसे निकाले गये तथा 28 मार्च को भी अनाधिकृत पैसे (IMPS) के द्वारा निकाले गये। कुल 1 लाख 50 हजार रूपये निकले गए। टोटल खाते से 3 लाख 86 हजार रूपये निकाले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: कौशांबी में बाजार गई महिला का पर्स लूटा
श्रीमती मधु गुप्ता पत्नी स्व० नरेश गुप्ता H- 206 अजनारा लैंड मार्क सेक्टर 4 वैशाली ने थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में कहा कि में कोई जरूरी सामान लेने के के लिये Sector 2 Market आ रही थी तभी रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा पर्स जिसमें Passbook union bank का डेबिट कार्ड, चेक बुक, Apple का मोबाइल फोन छीन लिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।