Advertisment

Fraud: सीआरपीएफ जवान बताकर दर्जी को लगाई डेढ़ लाख की चपत

इस शहर में ऑन लाईन ठगी करने वाले लोगों को चूना लगाने के लिए नित नये प्रयोग कर रहे हैं। अब एक दर्जी को 25 जवानों की वर्दी सिलवाने के बहाने डेढ़ लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है।

author-image
Rahul Sharma
gzb fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

सिटी जोन के मधुबन-बापूधाम इलाके के एक दर्जी से ऑन लाईन ठगी करने वाले एक शातिर ने सीआरपीएफ जवानों की वर्दी बनवाने के बहाने से डेढ़ लाख की ठगी कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी का सुराग लगाने में जुटी है।

इनके साथ हुई वारदात

संजयनगर सेक्टर-23 के जी-ब्लाक में रफीक अहमद रहते हैं। रफीक पेशे से दर्जी हैं। उनके साथ ही ठगी की ये वारदात हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले शख्स से रफीक को बताया कि वो सीआरपीएफ में जवान है और उसे 25 सिपाहियों की वर्दी सिलवानी है। इसी के बहाने से ठग ने उन्हें बातों में फंसाकर एक लाख 55 हजार रुपये का चूना लगा दिया।

Advertisment

ऐसे की वारदात

फोन करने वाले शख्स ने रफीक से एडवांस पेमेंट देने के लिए अकाउंट नंबर मांगा। रफीक ने अपने बेटे का नंबर दे दिया। इस नंबर पर ठग ने 10 रुपये ट्रांसफर किए फिर कहा कि रकम ट्रांसफर नहीं हो रही, लिहाजा दूसरा नंबर दो। इस पर रफीक ने अपना अकाउंट नंबर दे दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही उनके खाते से 1.55 लाख रुपये कट गए। इस रकम के निकलने की जानकारी हुए मैसेज से मिली।

पुलिस कर रही पड़ताल

Advertisment

पुलिस ने रफीक की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोचा जाएगा।

Advertisment
Advertisment