Advertisment

Fraud: फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिये युवक-युवती ने ठगे 8.36 लाख

दिल्ली से सटे चंद्रनगर के एक शख्स से एक युवक-युवती ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिये 8.36 लाख की ठगी को अंजाम दे डाला। व्हॉट्सअप के जरिये संपर्क में आए इन लोगों ने खुद के एक ट्रेंडिंग कंपनी से जुड़ा बताकर वारदात की। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की है।

author-image
Rahul Sharma
cyber fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के चंद्रनगर निवासी एक शख्स को एक युवक-युवती ने शेयर ट्रेडिंग के कारोबार के झांसे में लेकर 8.36 लाख की चपत लगा दी। महिला ने खुद को एक ट्रेडिंग कंपनी का कर्मचारी और युवक को कंपनी का डायरेक्टर बताकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने साइबर थाने में केस रजिस्टर्ड कराया है।

ये हुई घटना

ट्रांस हिंडन जोन के लिंक रोड थाना क्षेत्र के दिल्ली से सटे चंद्र नगर के सी-58 में अनुज शर्मा रहते हैं। एक व्हॉट्स ऐप ग्रुप के जरिये उन्हें एक युवक-युवती ने अपने साथ ट्रेडिंग कंपनी के एक ऐप में जोड़कर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रेडिग के नाम पर जमा कराए और ठगी की वारदात को अंजाम दिया। अनुज ने इस मामले में कोतवाली नगर स्थित साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।

Advertisment

नामचीन खिलाड़ियों से पहचान का दिया झांसा

ठगी को अंजाम देने वालों ने अनुज को झांसे में लेने के लिए बताया कि उनका संपर्क नामचीन खिलाड़ि़यों से भी है और कुछ अन्य क्षेत्रों की हस्तियों से भी जो उनके जरिये ट्रेडिंग के कारोबार में पैसे का निवेश करते हैं। उनकी बातों में आकर अनुज लगातार अलग-अलग कंपनियों के नाम से बने खातों में पैसा ट्रांसफर करते रहे। मगर जब उन्हें अपने साथ फ्रॉड होने का आभास हुआ और उन्होंने और पैसा लगाने से इंकार किया तो उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया।

Advertisment
Advertisment