/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/qckuEjssF8xZMjuqpgZ6.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
एक व्यक्ति पर फर्जी तरीके से किसी और का प्लॉट दिखाकर सौदा कर 23 लाख रुपए हड़प लेने और कब्जा लेने गए तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। तब विधवा महिला की शिकायत पर थाना साहिबाबाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उधर खोड़ा में एक मकान पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।
एसीपी मोहन नगर से 27 जनवरी को की शिकायत में मिनाक्षी रलहन पत्नी स्व राजेन्द्र कुमार निवासी गली नं-1, कृष्णा कलोनी, करहैडा, मोहन नगर ने कहा कि तीन वर्ष पहले मैने अकुश शर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी एच-17/3, कृष्णा विहार, भौपुरा, साहिबाबाद, गाजियाबाद से एक प्लॉट 117 गज का रु 23 लाख में तय हुआ था। टोकन के तौर पर 50 हजार रूपये नकद दिया था एवं दूसरी पेमेंट 7 लाख रुपए अंकुश शर्मा के खाते में दिनांक 03 जून 2022 को स्टेट बैंक से ट्रान्सफर किया। तीसरी पेमेंट 15 जून 2023 को 6 लाख बैंक में दिये। शेष 11 लाख रुपए कैश चार बार में तोड़-तोड़ कर कैश में दिया। जिसका मेरे पास प्रुफ के रूप में उनके डॉक्यूमेंट हाथ का लिखा हुआ कागज भी संलग्न कर रहे हैं। जब महिला प्लॉट पर पहुँची तो मालिक उस प्लॉट पर आ धमका और हमें धमकी देने लगा कि तुम मेरे प्लॉट पर क्यों आई हो। तब उसने बताया कि अंकुश शर्मा एक फ्रॉड है और यह प्लॉट मेरा है। महिला ने आरोप लगाया कि वह जान से मारने की धमकी देता है कि तुम्हें मैं जान से मार दूँगा। मैं तुम्हें नहीं पहचानता हूँ अभी तक तो पैसे देने का वादा कर रहा था अब मुझे जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि तुझे और तुम्हारे बेटे को उठवा लूँगा और तेरा किडनेप करा दूँगा। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
Case 2: मकान पर दबंगों ने किया कब्जा
थाने में दी तहरीर में बृजकिशोर बघेल पुत्र बेताल सिंह बघेल निवासी खोड़ा ने कहा कि मेरा मकान मात्रिका विहार में 66 वर्ग गज का है। जिसको मैने पिछले साल 13 मई को सावित्री देवी, मलखान और अजय से खरीदा था। होली के त्यौहार पर अपने गांव आगरा चला गया तो वापस आने पर मैने देखा कि मेरे मकान पर नया मीटर लगवा दिया है जब मैने उनसे पूछा तो वो मेरे से गुण्डागर्दी करने लगे और जबरदस्ती मेरे मकान के कमरे का ताला तोड़कर अपने ताला लगा दिये हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मीटर आयूष नागर पुत्र श्रीपाल नागर के नाम से लगा है और अब वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।