Advertisment

Fraud : ब्रांडेड सामान की नकली फैक्ट्री पकड़ी, मुकदमा दर्ज

थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला मोहन नगर स्थित रावस कुंज BEL Enclave में नकली उत्पाद तैयार करने का बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी की ओर से दी गई शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार दिनांक 16 सितंबर 2025 को रैकेट कंपनी

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250918_085725_0000

नकली फैक्ट्री पर छापा

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला मोहन नगर स्थित रावस कुंज BEL Enclave में नकली उत्पाद तैयार करने का बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी की ओर से दी गई शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार दिनांक 16 सितंबर 2025 को रैकेट कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि खसरा नंबर 1291 पर नकली लिज़ोल (Lizol) का उत्पादन और बिक्री की जा रही है। कंपनी की टीम ने जब पुलिस के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी, तो वहां से Lizol 500 ml की आठ बोतलें बरामद हुईं। जांच के दौरान यह सभी बोतलें नकली पाई गईं। 

नकली माल 

इसके अलावा कुछ कच्चा माल (रॉ मैटेरियल) भी मौके से जब्त किया गया, जो नकली उत्पाद बनाने में प्रयोग किया जा रहा था।पुलिस ने मौके पर मौजूद व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार पुत्र विशाल चंद वर्मा, निवासी 1/2605 रामनगर, शाहदरा, दिल्ली-32 के रूप में की। उस पर आरोप है कि वह नकली ब्रांडेड प्रोडक्ट तैयार कर बाजार में बेचने का काम कर रहा था।कंपनी अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से मार्केट में Lizol नाम से नकली सामान बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। उपभोक्ता सुरक्षा और कंपनी की ब्रांड साख को देखते हुए इस पर कार्रवाई करना आवश्यक था। पुलिस और कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ा खुलासा हुआ।

पुलिस का छापा

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कॉपीराइट एक्ट की धारा 65/63 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी नकली Lizol तैयार कर आसपास के बाजारों में सप्लाई करता था। इस वजह से उपभोक्ताओं को न केवल धोखा दिया जा रहा था, बल्कि स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा था।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली उत्पाद तैयार करने के इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा इसकी सप्लाई चेन कहां तक फैली हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाकर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।यह घटना उपभोक्ता हितों और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नकली उत्पाद न केवल कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि आम जनता के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment