Advertisment

Froud: बैंक कर्मी बनकर खाते से उड़ाए लाखों रुपए, OTP बताना पड़ा महंगा

गाजियाबाद के वैशाली से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां वैशाली सेक्टर 4 में रहने वाले सुमित चोपड़ा से बैंक कर्मचारी बनकर 2.12 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Akash Garg
बैंक कमी बताकर ठगी

बैंक कमी बताकर ठगी Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: Delhi HC Decession: स्कूल में छात्र लेकर जा सकते हैं स्मार्टफोन, लागू होगा ये नियम

गाजियाबाद के वैशाली से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां वैशाली सेक्टर 4 में रहने वाले सुमित चोपड़ा से बैंक कर्मचारी बनकर 2.12 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Law Ministry ने कहा, EVM की जगह मतपत्रों से चुनाव का फैसला लेना JPC के अधिकार क्षेत्र में नहीं

इस तरह की गई धोखाधड़ी

सुमित चोपड़ा के पास साइबर ठग ने पहले फोन करने खुद को बैंक कर्मचारी बताया फिर फोन पर उन्हें एक लिंक भेजा। लिंक भेजने के बाद उनसे ओटीपी बताने की मांग की गई। सुमित ने जैसे ही ओटीपी बताया उनका फोन हैक हो गया। जिसके बाद पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 2.12 लाख रुपए निकल लिए। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Supreme Court ने 23 साल बाद साढ़े 4 वर्षीय बच्चे की हत्या की आरोपी महिला को बरी किया

बैंक में शिकायत करने पर वापस मिले 71 हजार

ठगी का पता चलने पर सुमित चोपड़ा ने अपने बैंक में संपर्क किया। बैंक कर्मचारियों ने देर ना करते हुए क्रेडिट कार्ड से कटे 71 हजार रुपए वापस दिल दिए। सुमित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार ‘धोखाधड़ी’ मामले में SEBI की पूर्व प्रमुख Madhabi Buch, व पांच अन्य के खिलाफ FIR, जांच के आदेश

ये है पूरी घटना 

Advertisment

सुमित चोपड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 फरवरी की रात करीब नौ बजे एक फोन कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को अमेरिकन बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पूछा। इस पर उन्होंने सहमति जताई थी। जिसके बाद उनके फोन में पैसे काटने के मैसेज आने लगे। 

क्या कहती है पुलिस 

जब इस बारे में पुलिस से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उन खातों की जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment