Advertisment

Fraud scam : अवैध कब्जेदार को दे दिया बिजली विभाग ने विद्युत कनेक्शन

जहां बिजली विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा मधुबन बापू धाम योजना में बनाए गए करीब 850 भवनों में बिजली के कनेक्शन नहीं दे पा रहा है।.....

author-image
Syed Ali Mehndi
गाजियाबाद विद्युत विभाग

गाजियाबाद विद्युत विभाग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

जहां बिजली विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा मधुबन बापू धाम योजना में बनाए गए करीब 850 भवनों में बिजली के कनेक्शन नहीं दे पा रहा है। ऐसे में जीडीए योजना के सफल आवंटियों को भवनों पर कब्जे नहीं दे पा रहा है।ठीक दूसरी तरफ विभाग के द्वारा जटवाडा की सरकारी जमीन पर लीक से हटकर संचालित दूध डेयरी को बिजली का कनेक्शन दिए जाने का मामला सामने आया है। 

सीएम को भेजा शिकायती पत्र

पूरे प्रकरण को सुधार मंडल के सदस्य आरएल गुप्ता ने एक लेटर के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने उठाया है। लेटर के माध्यम से खुलासा किया गया कि जटवाडा स्थित एक धार्मिक स्थल की सरकारी जमीन पर आनंद पुत्र प्यारे लाल के द्वारा कब्जा करते हुए दूध डेयरी का संचालन किया जा रहा है। मजे की बात ये है कि बिजली विभाग के द्वारा लीक से हटकर बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। 

 तर्क नहीं कुतर्क दे रहा है विभाग

हैरत की बात ये भी है कि आईजीआरएस पोेर्टल पर मुददा उठाए जाने पर विभाग के द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि उपभोक्ता के द्वारा स्वयं के आवेदन एवं वर्तमान बिल जमा करने के उपरांत ही विच्छेदित करने की कार्रवाई किया जाना संभव है। देखा जाए तो जीडीए के द्वारा एक लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए भवनों में एक लंबे समय से बिजली का कनेक्शन दिए जाने का विभाग के आला अधिकारियों से आग्रह किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment