Advertisment

Froud: सस्ता प्लाट बेचने के नाम पर 43.50 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में सस्ता प्लॉट बेचने के नाम पर दो भाइयों ने तीन अलग-अलग खरीदारों से 43.49 लाख रुपए ठग लिए। प्लॉट का बैनामा करने का दबाव बनाया तो दोनों भाइयों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ितों के साथ

author-image
Akash Garg
प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी

प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी Photograph: (Photo journalist sunil kumar )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: Firing: हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली, सगाई समारोह में मचा हड़कंप

गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में सस्ता प्लॉट बेचने के नाम पर दो भाइयों ने तीन अलग-अलग खरीदारों से 43.49 लाख रुपए ठग लिए। प्लॉट का बैनामा करने का दबाव बनाया तो दोनों भाइयों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ितों के साथ मारपीट कर दी। धोखाधड़ी के शिकार तीनों पीड़ितों ने नंदग्राम थाने में दोनों आरोपी भाइयों कृष्णपाल और सुंदरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़ें: Encroachment: अतिक्रमण पर चला योगी का पीला पंजा, 3 लाख की हुई वसूली

दिल्ली निवासी महिला से ठगे 16 लाख 

दिल्ली के मयूर विहार निवासी महिला ने गढ़ी ढरगल गांव में कृष्णपाल से दो भूखंड का सौदा किया था। उन्होंने 30 अप्रैल 2012 को रजिस्ट्री कराई और कृष्णपाल को 16.73 लाख रुपए का भुगतान किया, लेकिन मौके पर उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। कई बार कहने के बाद भी उन्हें न प्लॉट पर कब्जा मिला और न ही पैसे वापस दिए गए। पीड़िता जब खरीदी गई जमीन देखने पहुंची तब वहां उन्हें कोई जमीन ही नहीं मिली।

Advertisment

यह भी पढ़ें: flower show: पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है फ्लावर शो: नगर आयुक्त

गौतमबुद्धनगर निवासी से ठगे 13.38 लाख रुपए

दूसरे पीड़ित जनपद गौतमबुद्धनगर के चिपियाना निवासी तरुण शर्मा ने 2018 में सुंदरपाल से 100 गज की एक जमीन का सौदा किया था। सुंदरपाल ने उन्हें बताया कि प्रवीन के नाम पर उन्होंने पावर आफ अटार्नी की हुई है, इसीलिए बैनामा प्रवीन से कराएंगे। आठ मई 2018 को प्रवीन ने उनके नाम रजिस्ट्री कर दी। उन्होंने 13.38 लाख रुपए भी दिए, लेकिन कब्जा नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें: GST: राज्य कर विभाग में GST सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन, अब लगेगी फर्जी पंजीयन पर रोक

ठगी के साथ साथ पीड़ितों के साथ की गई मारपीट

Advertisment

कृष्णपाल और सुंदरपाल ने पीड़ितों को प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी को तो अंजाम दिया ही साथ ही जब पीड़ित अपनी रकम मांगने पहुंचे तो दोनों भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ितों को जमकर पीटा भी। पीड़ितों का आरोप है कि प्लॉट बेचने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है।

क्या कहती है पुलिस 

दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी के 14-15 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों भाइयों और इनके साथियों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Advertisment
Advertisment