Advertisment

Froud: जिसने कराई शादी पति-पत्नी ने उससे ही ठग लिए 11 लाख, तरीका सुन चौंक जाएंगे आप

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर अपने ही जानकार से 11 लाख रुपए ठगे थे। तरीका डिजिटल अरेस्ट वाला अपनाया था। पति ने पुलिस वाला बनाकर पीड़ित को मैसेज करके जांच के नाम पर डराया था। हैरानी की बात यह है कि

author-image
Akash Garg
गिरफ्तार आरोपी पति पत्नी

गिरफ्तार आरोपी पति पत्नी Photograph: (Social media )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: Drunken Arrest: खुले में शराब पीने वाले लोगों पर चला पुलिस का डंडा, 621 लोगों के किए चालान

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर अपने ही जानकार से 11 लाख रुपए ठगे थे। तरीका डिजिटल अरेस्ट वाला अपनाया था। पति ने पुलिस वाला बनाकर पीड़ित को मैसेज करके जांच के नाम पर डराया था। हैरानी की बात यह है कि पति और पत्नी की शादी भी पीड़ित सीताराम ने ही करवाई थी।

यह भी पढ़ें:Accidental Death: नशे के कारण फ्लैट से नीचे गिरा व्यक्ति, अस्पताल जाने से पहले ही हो गई मौत

तरीका सुन चौंक जाएंगे आप

प्रीति पीड़ित सीताराम पांडे को पहले से जानती थी। सीताराम पांडे ने ही उसकी शादी अनिल कुमार से कराई थी। प्रीति ने कई बार बहाने बनाकर सीताराम पांडे से पैसे ठगे थे। जिसमें प्रीति ने कभी पति की नौकरी छूटना तो कभी जीजा की मौत शामिल थी। प्रीति और अनिल ने साजिश रच के सीताराम पांडे को डराना शुरू कर दिया। प्रीति ने सीताराम पांडे से कहा कि उसकी बहन के पति की मौत में पुलिस जांच कर रही है। जिसमें सीताराम पांडे भी शक के दायरे में है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dowry: दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को जलाया, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

डिजिटल अरेस्ट का तरीका अपनाया

प्रीति ने सीताराम पांडे से कहा कि उसकी बहन के पति की मौत में पुलिस जांच कर रही है। जिसमें सीताराम पांडे भी शक के दायरे में है। इसी दौरान प्रीति के पति अनिल कुमार ने एक नया नंबर लेकर उस पर पुलिस की डीपी लगाकर सीताराम पांडे को मैसेज करना शुरू कर दिया। मैसेज में अनिल ने खुद को खाना प्रभारी दादरी बताया और नेहा मामले में जांच में सीताराम पांडे का नाम बताया। सीताराम पांडे ने पुलिस को बताया है कि दंपति उनसे अलग-अलग बार 11 लाख रुपए ले चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Champion Trophy: भारत की जीत के लिए शुरू हुई पूजा अर्चना, दूधेश्वरनाथ मंदिर में हुआ हवन

पुलिस ने किया पति पत्नी को गिरफ्तार

Advertisment

गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की इंदिरापुरम निवासी सीताराम पांडे ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक उनके जानकार अनिल कुमार और उसकी पत्नी प्रीति ने उसके साथ ठगी की है। शिकायत के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर प्रीति और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment