/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/ld5UZuY3K6l8uEMkXQqM.jpg)
कांग्रेस ने निकाली भाजपा की शव यात्रा
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
लोनी की जन समस्याओं को लेकर को धनु रेस्टोरेंट खन्ना नगर से जन आक्रोश अरथी यात्रा उत्तर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस अकबर चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान लोनी नगर पालिका पर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
कांग्रेस ने बोला हल्ला
गाजियाबाद जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा लोनी में चुनाव में बड़े-बड़े वादे विकास के मुद्दों को लेकर किए गए थे परंतु आज भी लोनी के रास्तों की हालत दिन-ब-दिन दर से बदत्तर होती जा रही है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फिल्म स्टार राज बब्बर के राजनीतिक सलाहकार नरेंद्र राठी ने बताया कि लोनी के अंदर भाजपा के विधायक है और भाजपा के सहयोगी दल की चेरमेन है, परंतु उनके द्वारा लोनी में कोई विकास के कार्य नहीं कराया जा रहे हैं सिर्फ लोनी की जनता से झूठे वादे किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/ld5UZuY3K6l8uEMkXQqM.jpg)
कांग्रेस हुई एकजुट
अकबर चौधरी ने बताया कि लगातार लोनी उप जिला अधिकारी को लोनी के मुद्दों पर ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया, इसलिए आज मजबूर होकर विकास के मुद्दों को लेकर मजबूर होकर अरथी जनाक्रोश यात्रा निकाली। जिसमें मुख्य रूप से सेवा दल कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंडित सुनील शर्मा, पूर्व किसन उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश चौधरी खाली नंबरदार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सद्दाम चौधरी, पूर्व जिला महासचिव सलीम इदरीश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता युनुस खान, महिला पूर्व नगर अध्यक्ष शोना खान, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष वारिस खा, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस नीरज शमा, पूर्व जिला सचिव जाकिर इदरीश, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष हाजी खालिद रगरेज,जिला महासचिव कामिल मिर्जा, परवेज चौधरी, इजराइल भाई, आलम भाई, कांग्रेसी कार्यकर्ता सैकड़ो की तादात में मौजूद रहे।