Advertisment

Galaxia: द कॉस्मिक टेलेंट क्वेस्ट में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,प्रताप विहार में ‘गैलेक्सिया – द कॉस्मिक टेलेंट क्वेस्ट’ प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ सफल आयोजन किया गया | दो-दो चरणों में 19 से 23 अप्रैल , तक चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा तीसरी से दसवीं तक के

author-image
Syed Ali Mehndi
कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,प्रताप विहार में ‘गैलेक्सिया – द कॉस्मिक टेलेंट क्वेस्ट’ प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ सफल आयोजन किया गया | दो-दो चरणों में 19 से 23 अप्रैल , तक चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा तीसरी से दसवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह और ख़ुशी के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ करते अतिथि गण
कार्यक्रम का शुभ आरंभ करते अतिथि गण

बच्चों के हुनर 

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सिन्नी मल्होत्रा के अगुवाई में कार्यक्रम को भव्य रूप मिला । कार्यक्रम का संचालन करने वाली श्वेता नरूला और रश्मि अरोड़ा ने बताया कि इसमें चित्रकला, नृत्य ,गायिकी और संगीत ,कविता, स्टैंड-अप कॉमेडी और मिमिक्री जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया , जिसमें लगभग 400 से ज्यादा बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इसी कड़ी में उन बच्चों का हुनर भी सराहना के योग्य रहा जिन्होंने मंच पर सूत्रधार की भूमिका निभाई, चारों दिनों और दो भागों में चलने वाले इस इवेंट के लिए 12 से अधिक सूत्रधार छात्र थे।

सीखने का शानदार मंच 

ध्यान देने वाली बात रही कि मंच पर आने वाले हर एक छात्र के लिए यह अभूतपूर्व अनुभव रहा, उनका आत्मविश्वास और सीखने की ललक ने दर्शकों का दिल जीता | निर्धारित समय में सभी प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई और प्रतियोगिता-विजेताओं को मंच पर बुलाकर पुरस्कृत किया गया | प्रधानाचार्या ने बताया कि बच्चों के सर्वमुखी विकास के लिए ऐसे आयोजन का होना बहुत ज़रूरी हैं , यही वह मंच है जहाँ छात्र समस्या-समाधान के नज़रिए , नेतृत्व कौशल , रचनात्मकता , कल्पनाशीलता और आत्मविश्वास में विकास पाते हैं | आगे उन्होंने कार्यक्रम का हिस्सा बने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी और जीवन-मूल्यों के साथ भविष्य में विजयी-भव होने की कामना की।

Advertisment
Advertisment