Advertisment

Game : आखिर क्यों नहीं हो रही है इंटरेस्टेड वेटरेनस क्रिकेट चैंपियनशिप की चर्चा

इंडियन वेटरेनस क्रिकेट को फिर से जिंदा करने की कोशिश में विप ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी काफी जोर-शोर से लगे हुए हैं जिसके अंतर्गत में मिली क्रिकेट का आयोजन भी करते हैं.........

author-image
Syed Ali Mehndi
वेटरेनस क्रिकेट

वेटरेनस क्रिकेट

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

इंडियन वेटरेनस क्रिकेट को फिर से जिंदा करने की कोशिश में विप ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी काफी जोर-शोर से लगे हुए हैं जिसके अंतर्गत में मिली क्रिकेट का आयोजन भी करते हैं और क्रिकेट ढांचे के अनुसार इंटरेस्टेड टूर्नामेंट का भी आयोजन कर इस क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रवीण त्यागी का यह प्रयास फिलहाल गाजियाबाद में बहुत ज्यादा चर्चा हासिल नहीं कर सका है।

पब्लिसिटी की कमी

इन दोनों इंटर स्टेट टूर्नामेंट नेहरू नगर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है जहां अप राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों की टीम है जो राजमाश कर रही है परंतु में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत अधिक चर्चा सुने और दिखाई नहीं दे रहा।

शानदार क्रिकेट

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंटर स्टेट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप में दूसरे दिन बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच उत्तर प्रदेश की टीम और मध्यप्रदेश वेटरन की टीम के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश वेटरन टीम 74 रन से विजेता बनी।

उत्तर प्रदेश का जलवा 

टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बनाए। बल्लेबाज आलोक रंजन ने शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद 108 और परविंदर सिंह ने नाबाद 84 रन बनाए। गेंदबाजी में मुक्तादिर खान और विवेक परिहार ने एक-एक विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना पाई।

Advertisment

बल्लेबाज मुक्तादिर खान से नाबाद 40 रन बनाए। गेंदबाज राजीव त्यागी ने तीन विकेट लिए। शतकीय पारी के लिए आलोक रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

राजस्थान का दम 

दूसरा मैच दिल्ली व राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान 22 रन से विजेता बनी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए।

बल्लेबाज अजय सिंह ने 86 रन बनाए। गेंदबाज दिनेश यादव ने तीन विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाज कपिल मेहता ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में मुकेश सैनी ने चार विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच अजय सिंह बने।

Advertisment
Advertisment