/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/DVyrjM6ZVX9U0j6ZFsIf.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। ज्येष्ठ मास के गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती है। अनुमान है कि इस पावन अवसर पर चार से पांच लाख श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट पहुंचेंगे। संभावित जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने मंगलवार रात से शनिवार दोपहर तक नेशनल हाईवे-9 पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि तीन जून की रात से छह जून की दोपहर तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। इस दौरान ट्रक, कंटेनर, निजी बस जैसे भारी वाहन हाईवे पर नहीं चल सकेंगे। इन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। वहीं दूध, दही, फल-सब्जी लाने वाले वाहन और एम्बुलेंस को छूट दी गई है।
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने साफ कहा है कि रूट डायवर्जन के आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यदि कोई वाहन चालक या परिवहन सेवा नियमों की अनदेखी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था:
1. दिल्ली व गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन- ये वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावठी होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदोसी होकर मुरादाबाद पहुंचेंगे।
2. हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन- ये वाहन सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावठी, बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई और चंदोसी होकर मुरादाबाद जाएंगे।
3. मेरठ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन- मेरठ से मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर, कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
4. मुरादाबाद से दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला ट्रैफिक- यह यातायात मुरादाबाद से छजलैट, नूरपुर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली को जाएगा।
छोटे वाहन चालू रहेंगे
कार, जीप, मिनी ट्रक, दोपहिया व अन्य छोटे वाहनों को हाईवे पर चलने की अनुमति दी गई है, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासनिक आदेशों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें ताकि गंगा दशहरा पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।