/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/1001547509-2025-10-14-11-37-31.jpg)
वारदात स्थल पर एसीपी व डीसीपी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। नंदग्राम थाना क्षेत्र की अजनारा इंटीग्रेटेड सोसाइटी में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गैंगस्टर विकास सहलावत ने अपनी पत्नी रूबी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद विकास सहलावत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
अलग रह रहा था विकास
जानकारी के अनुसार मृतका रूबी मोदीनगर थाने से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। विकास सहलावत काफी समय से रूबी से अलग रह रहा था और मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया। इसी दौरान गुस्से में आकर विकास ने रूबी पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घर में छोटी बेटी थी मौजूद
घटना के वक्त घर में उनकी छोटी बेटी मौजूद थी जबकि बड़ी बेटी स्कूल गई हुई थी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी की तलाश जारी
एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की बात सामने आई है। आरोपी विकास सहलावत का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है और सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी के भागने की दिशा और वाहन का सुराग मिल सके।
दोनों पर गंभीर मामले दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रूबी और विकास दोनों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रूबी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।