/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/20250920_121105_0000-2025-09-20-12-12-33.jpg)
गौशाला की दुर्दशा
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
लोहिया नगर महिला थाना क्षेत्र स्थित गौशाला में अव्यवस्था और लापरवाही के मामले ने लोगों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय महिला कार्यकर्ता रूबी अग्रवाल ने पहली बार जब गौशाला का दौरा किया, तो वहां की स्थिति देखकर चौंक गईं। उन्होंने बताया कि एक गाय गंभीर हालत में गोबर और मिट्टी के बीच पड़ी हुई थी और उसे कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था।
गौ माता का बुरा हाल
स्थिति को देखकर उन्होंने गौशाला संचालकों से सवाल किया, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बाद में उन्होंने गौ रक्षा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान गौशाला में एक नंदी मृत अवस्था में पाया गया, जिसे हटाने की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। यह देखकर लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
मेयर ने दिया आश्वासन
मामले की जानकारी नगर की मेयर को भी दी गई, जिन्होंने आश्वासन दिया कि गौशाला की जांच कराई जाएगी और बीमार गाय का इलाज करवाया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला की स्थिति बेहद खराब है और यहां पर उचित प्रबंधन की कमी है।गौशाला संचालकों ने यह दावा किया कि यह भूमि सरकारी है और सौ साल पहले उन्हें उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन वर्तमान स्थिति देखकर साफ है कि व्यवस्था पूरी तरह विफल है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी गौशाला या अन्य जगह पर ऐसी लापरवाही दिखे, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अकेले इस तरह की समस्याओं को हल नहीं कर सकते, जब तक नागरिक जागरूक होकर सहयोग न करें।