/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/encounter-in-indirapuram-ghaziabad-2025-10-03-20-02-56.jpg)
Photograph: (Ghaziabad Devlopment Authority)
गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शुक्रवार को अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से राजनगर एक्सटेंशन और इंदिरापुरम क्षेत्र में सीलिंग और ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
राजनगर एक्सटेंशन में हुई कार्रवाई
- प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने जूडियो शोरूम और वीवीआईपी मॉल के पास फुटपाथ और सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया, जहां पार्किंग के कारण अक्सर जाम की समस्या होती थी।
- 24, 30 और 40 मीटर चौड़ी सड़कों पर लगे अस्थाई ठेले और पटरी दुकानों को हटाया गया।
- राजनगर रेजीडेंसी के सामने रेस्टोरेंट और दुकानों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
- 45 मीटर चौड़ी सड़क पर अशोक चौधरी द्वारा संचालित करीब 400 वर्ग मीटर में बनी शराब की दुकान सील कर दी गई। इसके अलावा एक और अवैध शराब की दुकान को भी सील किया गया।
इंदिरापुरम में ध्वस्तीकरण और सीलिंग
- प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने इंदिरापुरम आवासीय योजना के तहत कई भूखंडों पर कार्रवाई की।
- शक्तिखंड-2 (भूखण्ड संख्या 77 और 89),
- नीतिखंड-2 (भूखण्ड संख्या 15),
- नीतिखंड-1 (भूखण्ड संख्या 554),
- शक्तिखंड-2 (भूखण्ड संख्या 90) पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
कुछ लोगों ने विरोध भी किया
कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। जीडीए अधिकारियों ने साफ कहा कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और लोगों से अपील की कि वे अपने स्तर पर अवैध कब्जे हटा लें।
ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad Devlopment Authority | GDA News