/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/untitled-design_20250712_140654_0000-2025-07-12-14-08-37.jpg)
ग्रीनथोन मैराथन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
विश्व प्रकृति दिवस से एक दिन पूर्व, 27 जुलाई को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में ‘ग्रीनाथॉन’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। ‘ग्रीनाथॉन’ की थीम "रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद" रखी गई है, जो शहर को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के संदेश को प्रबलता से दर्शाती है।
चार श्रेणियों में विभाजित
इस मैराथन को सभी आयु वर्ग के लोगों से जोड़ने के लिए इसे चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है — 21.1 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की फन रन। इससे न केवल पेशेवर धावकों बल्कि आम नागरिक, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे। यह पहल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरणीय चेतना को भी बल प्रदान करती है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम
मैराथन की शुरुआत गाजियाबाद के प्रमुख हरित क्षेत्र सिटी फॉरेस्ट से होगी और एलीवेटेड रोड होते हुए निर्धारित मार्ग पर संपन्न की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आयोजन के दिन हिंडन नदी के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण का भाव और सशक्त रूप से स्थापित हो। मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा टी-शर्ट, मेडल और प्रतिभाग प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं, विजेताओं को ट्रॉफी के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण जनचेतना
जीडीए के अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनचेतना जगाना समय की आवश्यकता बन गई है। इसी सोच के साथ ‘ग्रीनाथॉन’ का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शहरवासी स्वच्छ हवा, हरियाली और बेहतर जीवन की दिशा में सोच सकें और कुछ ठोस कदम भी उठा सकें।यह आयोजन न सिर्फ एक दौड़ है, बल्कि एक हरित भविष्य की ओर बढ़ता कदम है। गाजियाबाद जैसे तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ते शहर में इस प्रकार की पहल निश्चित रूप से प्रेरणास्पद है।