/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/untitled-design_20250727_162640_0000-2025-07-27-16-28-22.jpg)
जीडीए की ग्रीन मैराथन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा रविवार, 27 जुलाई को आयोजित ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ मैराथन — ग्रीनाथॉन — ने शहर में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। सिटी फॉरेस्ट, राजनगर एक्सटेंशन से सुबह 5:00 बजे शुरू हुए इस आयोजन की शुरुआत जुम्बा और भांगड़ा जैसे ऊर्जावान गतिविधियों के साथ हुई, जिसने प्रतिभागियों में जोश भर दिया।ग्रीनाथॉन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन सहित विभिन्न श्रेणियों की दौड़ प्रतियोगिताएं रखी गई थीं, जिनमें बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य केवल दौड़ तक सीमित नहीं था, बल्कि यह नागरिकों को फिटनेस और पर्यावरण की ओर प्रेरित करने की एक सशक्त पहल भी रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/screenshot_2025_0727_162407-2025-07-27-16-28-52.jpg)
सिटी फॉरेस्ट से आरंभ
दौड़ का मार्ग सिटी फॉरेस्ट से शुरू होकर गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड तक निर्धारित किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने दौड़ते हुए प्राकृतिक सौंदर्य और शहरी विकास का अनूठा संगम देखा। ट्रैफिक को कुशलता से नियंत्रित करने में गाजियाबाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग का सराहनीय सहयोग रहा। इस भव्य आयोजन में प्रतिभागियों को थीम-आधारित टी-शर्ट, मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृति-उपहार भेंट किए गए।कार्यक्रम के दौरान सिटी फॉरेस्ट की हरियाली, पक्षियों की चहचहाहट और ताजगीभरी सुबह ने प्रतिभागियों को शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी गहराई से जोड़ा। कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों ने प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और निभाया।
सफल रहा आयोजन
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि ग्रीनाथॉन की थीम ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ को ध्यान में रखकर लोगो और परिधान तैयार किए गए, जिससे हर प्रतिभागी इस अभियान का संदेशवाहक बन सके। आयोजन से पहले शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थानों से सहयोग प्राप्त किया गया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई।ग्रीनाथॉन को ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ (28 जुलाई) की पूर्व संध्या पर आयोजित कर जीडीए ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम ने सिद्ध कर दिया कि सामूहिक प्रयासों से न केवल जागरूकता फैलाई जा सकती है, बल्कि गाजियाबाद को हरित और स्वस्थ बनाने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जा सकते है।