Advertisment

Gda Map Samadhan Divas: नक्शों के फेर में लटके हैं पेट्रोल पंप, गेस्ट हाऊस-होटल, मालिकों ने वीसी से लगाई गुहार

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में पहली बार ऑन लाइन स्लाट देकर नक्शा समाधान दिवस में लोगों को बुलाया गया। इस दौरान कोई पेट्रोल पंप के लिए, कोई होटल-गेस्ट हाउस के लिए तो कोई हाउसिंग स्कीम के नक्शों पर लगाई गई आपत्तियों के समाधान के लिए पहुंचा।

author-image
Rahul Sharma
gzb gda samadhan divas-1

जीडीए सभागार में आयोजित नक्शा समाधान दिवस में अपने निर्माण को लेकर नक्शों पर लगी आपत्तियों के समाधान को पहुंचे लोगों से बात करते वीसी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर। प्राधिकरण के क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जो होटल-गेस्ट हाऊस और पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं। मगर नक्शों में जीडीए द्वारा लगाए गए अडंगे के चलते अरसे से प्रपोजल लटके पड़े हैं। वीरवार को पहली बार जीडीए में आयोजित नक्शा समाधान दिवस के दौरान जीडीए वीसी के सामने ऐसे बहुतेरे लोग पहुंचे और उनसे जल्द समाधान की गुहार लगाई।

ये हुआ पहले नक्शा समाधान दिवस में

वीरवार को ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण में पहली बार मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जीडीए वीसी ने कुछ रोज पहले सरकारी अवकाश को छोड़ हर वीरवार को इसे आयोजित करने के निर्देश दिए थे। वीरवार को हुए नक्शा समाधान दिवस में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स खुद मौजूद रहे। जीडीए वीसी ने विभिन्न अनुभागों से लगाई गई आपत्तियों के आधार पर निरस्त किए गए मानचित्रों की खुद समीक्षा की।

ऐसे हुई समीक्षा

gzb gda samadhan divas-2

जीडीए वीसी के पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप, प्राधिकरण में मानचित्रों की डिटेल Google Sheet पर तैयार की जाती है। इस Google Sheet में अंकित नक्शों पर कब, किस अनुभाग द्वारा, क्या आपत्ति की गई है, इसकी केस टू केस समीक्षा की गई।

फोन पर की बात, तुरंत समाधान

Advertisment

इस संबंध में कुछ मामलों में आवेदकों और वास्तुविदों से फोन पर खुद जीडीए उपाध्यक्ष ने बात की और मानचित्र स्वीकृति में आ रही कठिनाइयों के संबंध में जानकारी ली। जिनका तुरंत निस्तारण प्राधिकरण स्तर पर हो सकता था, उनके लिए मुख्य नगर नियोजक को निर्देशित किया गया और नक्शे पास कराए गए।

होटल-गेस्ट हाऊस, पेट्रोल पंप, हाउसिंग सोसायटी के नक्शे पेंडिंग

नक्शा समाधान दिवस के दौरान जिन प्रॉपर्टी के नक्शों को समाधान के लिए लोगों ने रखा गया उनमें मुख्य रूप से होटल, पेट्रोल पंप, गेस्ट हाउस, ग्रुप हाउसिंग स्कीम आदि के नक्शे शामिल थे। कुछ वास्तुविदों को जरूरी आपत्तियों का त्वरित निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

जीडीए वीसी की अपील

gzb gda samadhan divas-3

Advertisment

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने लोगों से अपील की कि सभी जन-सामान्य  जिन आवेदकों / आर्किटेक्ट ने प्रस्तावित निर्माण के मानचित्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए हैं, और स्वीकृति में या आपत्ति निस्तारण में कोई परेशानी आ रही हो, तो वे प्रत्येक गुरुवार (अवकाश छोड़कर) आयोजित मानचित्र समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment