/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/JbxoewnNJFPOJjwKX00s.jpg)
गुड फ्राइडे को सरकारी अवकाश के बावजूद जीडीए ऑफिस स्थित सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद अफसर।
जीडीए के वीसी अतुल वत्स ने सचिव को फोन लगाया और कुछ बताया। बस ! तुरंत ही जीडीए के तमाम अफसरों को निर्देश हुआ कि गुड फ्राइडे पर अवकाश के बावजूद एक अहम बैठक होनी है। आनन-फानन में तमाम अफसर बैठक में शिरकत करने पहुंचे। पता चला कि अवकाश के दिन उन्हें जिस बैठक में बुलाया गया है, वो अधिकारियों व अन्य कर्मियों की छुट्टी के दिन भी कार्य के प्रति तत्परता एवं त्वरित प्रतिक्रिया की वास्तविकता को परखने के लिए बुलाई गई है। बैठक जीडीए के सचिव की अध्यक्षता में की गई।
'22 अप्रैल तक दें 1 साल का प्लान'
इस बैठक में मुख्य रूप से निर्देशित किया गया कि सभी अभियंत्रण जोनों द्वारा अपनी योजनाओं के अतिरिक्त अन्य इंजीनियरिंग कार्यों जैसे कि सड़क निर्माण, चौराहों व पार्कों का सौंदर्यीकरण आदि की एक वर्ष की कार्ययोजना तैयार कर 22 अप्रैल तक मुख्य अभियंता को सौंपना अनिवार्य होगा। मुख्य अभियंता इन योजनाओं को संकलित कर जीडीए उपाध्यक्ष को ब्रीफ करेंगे।
'निजी बिल्डरों द्वारा बनाए LIG-EWS की जांच करके दें रिपोर्ट'
इसके अतिरिक्त, बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जोनों में निजी विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित LIG/EWS भवनों की स्थिति से नियोजन अनुभाग अवगत कराएगा। जिनकी स्थल मॉनिटरिंग प्रवर्तन अनुभाग द्वारा की जाएगी।
हाईटेक-इंटीग्रेटेड टाउनशिप की भी होगी जांच
इस दायरे में हाईटेक व इंटीग्रेटेड टाउनशिप भी सम्मिलित रहेंगी। जिन विकासकर्ताओं की प्रगति धीमी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – EWS/LIG श्रेणी के लोगों को शीघ्रता से आवास उपलब्ध कराना – को प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया गया।
देनदार बिल्डरों की सूची बनाएं
बैठक के दौरान सभी अफसरों को निर्देश दिए गए कि जिन विकासकर्ताओं (बिल्डरों) पर प्राधिकरण की देनदारी है, उनकी सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।
जल संरक्षण-पर्यावरण पर भी करें फोकस
रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की क्रियाशीलता की जांच हेतु प्रवर्तन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, जिससे जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक में ये रहे शामिल
जीडीए वीसी के निर्देश पर सचिव द्वारा बुलाई गई इस बैठक में प्राधिकरण के अभियंत्रण अनुभाग, प्रवर्तन अनुभाग एवं मास्टर प्लान व नियोजन अनुभाग के समस्त अधिकारियों, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को बुलाया गया। सभी मौजूद रहे।