Advertisment

GDA Seal: मानचित्र के विपरीत निर्माण करने पर जीडीए द्वारा लगाई सील तोड़ी, FIR दर्ज

वैशाली सेक्टर 1 में मानचित्र के विपरीत निर्माण कराए जाने पर जीडीए ने भूखंड पर सील लगा दी थी। भूखंड स्वामी ने जबरन सील तोड़ दी। अब जीडीए के जेई ने आरोपी के खिलाफ कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

author-image
Neeraj Gupta
gda  office-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

वैशाली सेक्टर 1 में मानचित्र के विपरीत निर्माण कराए जाने पर जीडीए ने भूखंड पर सील लगा दी थी। भूखंड स्वामी ने जबरन सील तोड़ दी। अब जीडीए के जेई ने आरोपी के खिलाफ कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियन्ता वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कौशाम्बी थाने में दी तहरीर में कहा कि भूखण्ड संख्या-16, सेक्टर-1, वैशाली में एसके शाही एवं टीपी शाही द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किये जाने के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाद संख्या-107/ अनि / प्रवर्तन जोन-6/2025 योजित किया गया। निर्माणकर्ता द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य न रोके जाने पर 5 मार्च को नोटिस जारी किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा चोरी-छिपे व रात्रि में निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिसे रुकवाने हेतु प्राधिकरण स्टाफ द्वारा भी कई बार प्रयास किया गया, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य न रोके जाने पर प्राधिकरण द्वारा 20 मार्च को परिसर को प्राधिकरण द्वारा सील बन्द किया गया था। सील की देखरेख टीम कर रही थी। वर्तमान में स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माणकर्ता द्वारा किया गया उक्त कृत्य प्राधिकरण के अधिनियम-1973 के प्राविधानों का उल्लंघन है। 

दोनों निर्माणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Advertisment

जीडीए के जेई की तहरीर पर अवैध निर्माणकर्ता एसके शाही एवं टीपी शाही, भूखण्ड संख्या-16, सेक्टर-1, वैशाली, गाजियाबाद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। 

Advertisment
Advertisment