/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/img-20251124-wa0289-2025-11-24-14-43-48.jpg)
अवैध निर्माण की शिकायत
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के जोन-7 में अवैध निर्माण का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। भाजपा नेता एवं मेरी आवाज सुनो सामाजिक संस्था के संस्थापक पंडित आर.डी. शर्मा ने जीडीए उपाध्यक्ष को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे अनियमित निर्माण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पत्र के साथ कुछ फोटोग्राफ भी संलग्न किए हैं, जिन्हें उन्होंने मीडिया में जारी कर अवैध निर्माण स्थलों को चिन्हित किया है। श्री शर्मा ने प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
भ्रष्टाचार के आरोप
पंडित आर.डी. शर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि जोन-7 के कुछ कर्मचारी और अधिकारी बिल्डरों से अवैध रूप से धन लेकर बिना स्वीकृत मानकों के भवन निर्माण कराने में संलिप्त हैं। उनका कहना है कि श्याम पार्क, राजेंद्र नगर और श्याम पार्क एक्सटेंशन जैसे इलाकों में जीडीए द्वारा स्वीकृत नक्शे के खिलाफ खुलेआम निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे शहर की सुंदरता और व्यवस्थित विकास की दिशा प्रभावित हो रही है।
चिन्हित किए स्थान
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में मंडलायुक्त की जांच के बाद 14 अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब वही निर्माण दोबारा से ‘सेटिंग’ के जरिए तेज गति से शुरू हो चुके हैं। आर.डी. शर्मा का कहना है कि यह स्थिति स्पष्ट रूप से विभागीय भ्रष्टाचार को दर्शाती है, जिसमें अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं।
पत्र में उन्होंने तीन स्थानों पर चल रहे अवैध निर्माण की विशेष रूप से जानकारी दी है—
प्लाट संख्या 31, सेक्टर-5, राजेंद्र नगर
प्लाट संख्या 203, श्याम पार्क
प्लाट संख्या 22, श्याम पार्क एक्सटेंशन
उपाध्यक्ष को लिखा पत्र
उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इन प्रकरणों की तत्काल जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही शहर की फिजा और सौंदर्य को खराब करने वाले चल रहे अवैध निर्माणों को तत्काल ध्वस्त करने की भी मांग की है।श्री शर्मा का कहना है कि यदि प्राधिकारी स्तर पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो शहर में अवैध निर्माणों का नेटवर्क और मजबूत होगा और गाजियाबाद के सुव्यवस्थित विकास को गहरा नुकसान पहुंचेगा। अब देखना यह है कि जीडीए इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)