Advertisment

GDA : 22 बीघा में फैली तीन अवैध कॉलोनियाँ और होटल्स ध्वस्त

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनधिकृत निर्माणों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादनगर क्षेत्र में तीन कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में करीब 22 बीघा जमीन पर फैले

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250628_181532_0000

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनधिकृत निर्माणों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादनगर क्षेत्र में तीन कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में करीब 22 बीघा जमीन पर फैले निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया गया। साथ ही, तीन अवैध रूप से संचालित ओयो होटल्स को भी सील कर दिया गया।

परिवर्तन जॉन - 2 

कार्रवाई प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई, जिसमें सहायक अभियंता विनय वर्मा और अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा की टीम ने भाग लिया। पुलिस बल की उपस्थिति में शोभापुर गांव, बसंतपुर-सैंथली और मुरादनगर के विभिन्न खसरा नंबरों पर चल रहे निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया। इन क्षेत्रों में सुधीर चौधरी, संतोष कुमार, मुकेश त्यागी, योगेंद्र सिंह जैसे कई लोगों द्वारा अवैध प्लॉटिंग, मिट्टी भराई, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, चिनाई और बाउंड्रीवाल का काम किया जा रहा था। जीडीए ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़कें, साइट ऑफिस और प्लॉटों की दीवारों को ध्वस्त कर दिया।

अवैध निर्माण पर कार्रवाई 

कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने मौके पर नियंत्रण बनाए रखा। जीडीए ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाइयाँ और भी तेज होंगी और किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।यह कार्रवाई जीडीए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि शहर में नियोजित विकास को बनाए रखने के लिए कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इससे न केवल शहरी स्वरूप सुधरेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी नियमानुसार सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवासीय ढांचा मिलेगा।

Advertisment
Advertisment