/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/zYXqyCaSH1E2h3DudZC5.jpg)
अवैध तरीके से नोटिस के बावजूद बनाए जा रहे कमर्शियल कॉम्पलेक्स पर चलता जीडीए का बुल्डोजर।
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध तरीके से बनाए जा रहे कमर्शियल कॉम्पलेक्स के मालिक को नोटिस भेजकर निर्माण रोकने को कहा। लेकिन निर्माण रूकने की बजाय तेजी से किया जाने लगा। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो वीरवार को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुल्डोजर एक्शन दिखा दिया।
Advertisment/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
ये है मामला
जीडीए के प्रवर्तन जोन की टीम ने महरौली में एक निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त कर दिया। जीडीए ने पहले निर्माणकर्ता मनोज राठी को नोटिस जारी किया था। लेकिन निर्माण जारी रहने पर कार्रवाई की गई। पुलिस की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम का निर्माणकर्ता के साथ उसके साथियों ने विरोध किया। लेकिन पुलिसबल की माैजूदगी में विरोध करने वालों को मौके से खदेड़ते हुए कार्यवाही जारी रखी गई।
Advertisment
यहां हुआ था अवैध निर्माण
नेशनल हाइवे 58 स्थित गांव महरौली के खसरा संख्या 974 पर निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर जीडीए की ओर से कई बार निर्माणकर्ता मनोज राठी को अवैध निर्माण बंद कर इसे ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा।
नोटिस पर नोटिस भेजे, मगर नहीं रुका निर्माण
उच्चाधिकारियों की मानें तो जीडीए की ओर से एक के बाद एक कई नोटिस भेजे गए थे। अंतिम चेतावनी के बाद भी जब काम नहीं रोका गया, तो कार्यवाही को लेकर प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आरंभ की।Advertisment