Advertisment

GDA's bulldozer action: 10 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण, जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में 10 बीघा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को बुलडोजर एक्शन हुआ।हालाकि निर्माण कराने वालों ने विरोध किया, मगर जीडीए पुलिस ने उसे निष्क्रिय कर दिया।

author-image
Rahul Sharma
GZB gda-1 (1)

मुरादनगर के बसंतपुर सेंतली गांव में चलता जीडीए का बुलडोजर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

अवैध निर्माण को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ऑपरेशन बुलडोजर नये वित्तीय वर्ष में भी जारी है। बुधवार को जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ अपना बुल्डोजर एक्शन जारी रखते हुए 10 बीघा जमीन पर किए गए नियम विरूद्ध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

यहां चला बुलडोजर

जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन- 2 के नेतृत्व में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में ध्श्रीवस्तीकरण की कार्रवाई की। राजेंद्र नाम  के शख्स ने ग्राम बसंतपुर सैंथली, मुरादनगर के पास में अवैध तरीके से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि  का काम करा दिया था। जिसके खिलाफ जीडीए के दस्ते ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

विरोध हुआ, मगर बुल्डोजर नहीं रुका

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/ निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया। लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगो से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।

ये रहे मौजूद

स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अभियन्ता, एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

Advertisment
Advertisment