Advertisment

ghaziabad murder sucide Update: सुसाइड नोट ने खोला रिटायर्ड दरोगा की पुत्रवधू की हत्या, बेटे की आत्महत्या का राज

सिटी जोन के नंदग्राम क्षेत्र में यूपी पुलिस के एक दरोगा के बेटे ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना की जो वजह उसने खुदकुशी और पत्नी की हत्या से पहले लिखी सुनेंगे तो सन्न रह जाएंगे। आखिर में लिखा कि मेरे बच्चे बहुत अच्छे हैं।

author-image
Rahul Sharma
gzb murder sucide-3

पत्नी की हत्या कर लाइसेंसी पिस्टल से खुद सुसाइड करने वाले शख्स का फाइल फोटो और लिखा गया सुसाइड नोट।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

मैरे बच्चे बहुत अच्छे हैं। मैने और पत्नी ने तय किया था और कसम खाई थी कि संग जीएंगे और संग ही मरेंगे। मुझे केंसर है। मैं अपने पीछे पत्नी को अकेला नहीं छोड़ना चाहता। लिहाजा पत्नी को मारकर खुद आत्महत्या कर रहा हूं। ये नोट लिखने के बाद यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद ही लाइसेंसी पिस्टल से पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद आत्महत्या कर ली।

नहीं चाहता कि परिवार पर पड़े ईलाज का खर्च

gzb murder sucide-1

इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने से पहले कुलदीप त्यागी नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने नोट में जिक्र किया कि उसे केंसर है। इस बात से घर में अभी सब अंजान हैं। मैं नहीं चाहता कि किसी को मेरी वजह से परेशानी हो या फिर मेरे ईलाज के खर्च का बोझ झेलना पड़े। पत्नी के साथ जीवन भर संग जीने-मरने की कसम खाई थी लिहाजा मेरे बाद उसे कोई परेशानी न हो हम दोनों साथ ही जा रहे हैं।

सुसाइड नोट पढ़कर सब हैरान

gzb murder sucide-4
मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट।

पुलिस के मुताबिक जहां कुलदीप त्यागी प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करते थे, वहीं उनके पिता चंद्र स्वरूप त्यागी यूपी पुलिस में दारोगा के पद से सेवानिवृत्त हैं। वे गाजियाबाद में भी तैनात रहे हैं। वहीं कुलदीप के दो बेटे रोहित और वैभव हैं। दोनों बेटे नौकरी करते हैं। कुलदीप का परिवार मूल रूप से मेरठ के बिजौली गांव का रहने वाला है। कुलदीप के इस कदम से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। सब कुलदीप के इस फैसले पर हैरान हैं।

एसीपी बोलीं-फिलहाल मामला हत्या-आत्महत्या का, जांच जारी है

gzb murder sucide-2
घटना में इस्तेमाल की गई लाईसेंसी पिस्टल, घर के बाहर और भीतर लगी भीड़ और घटना की जानकारी देतीं एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा।
Advertisment

इस मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि सुसाइड नोट और मौके के हालातों से तो फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। लेकिन मौके पर फोरेंसिक टीम से भी पड़ताल कराई गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है। फारेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें पूरी तरह से साफ होंगी।

इसे भी पढ़ें: पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को उतारा मौत के घाट

Advertisment
Advertisment