/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/krb6Eh0FqaE6QhPexnxi.jpg)
दिल्ली से गाजियाबाद आने-जाने वाला हजारों करोड़ खर्च करके बनाया गया एलीवेटिड रोड सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से बेहद अहम कहा जाता है, मगर ये किसी न किसी तरीके से चर्चाओं में रहता है। चर्चाएं होती हैं इस पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर। ताजा मामला इस पर दौड़ते पशुओं के वायरल वीडियो का है।
ये है मामला
एलिवेटेड रोड पर तेजी से दौड़ते पशुओं का एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि किसी भी क्षण कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जिस तरह से खुले आम पशु एलिवेटिड रोड पर दौड़ रहे हैं कोई भी आता-जाता वाहन इससे टकरा सकता था।
चर्चाओं में बना रहता है एलिवेटिड रोड
एलिवेटिड रोड हमेशा चर्चाओ मे बना रहता है। कभी बर्थडे रील्स, नो पार्किंग जोन मे रील्स, डांस आदि की वायरल वीडियो से एलिवेटिड रोड की लगभग रोज चर्चा होती है। गाजियाबाद-दिल्ली आने-जाने के लिए कई बार मुख्यमंत्री समेत तमाम वीआईपी इसी एलीवेटिड रोड का इस्तेमाल करते है। बावजूद इसके सुरक्षा में इस तरह की चूक सवाल खड़े करने वाली है।
आखिर कौन माने खुद को जिम्मेदार?
करोड़ों की लागत से बने इस एलिवेटिड रोड की सुंदरता की सब तारीफ करते हैं। लेकिन इस पर सुरक्षा के लिहाज से किए जाने वाले दावों और इंतजामों पर इस तरह की तस्वीरें सवाल खड़े करती हैं। इस लापरवाही का जीडीए जिम्मेदार है या फिर नगर निगम प्रशासन ? सवाल उठता रहता है। लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है। अहम हाईवे पर आवारा पशु दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें दौड़ती-भागती या चलती फिरती मौत कहा जा सकता है। लेकिन हालात देखिये कि कोई जिम्मेदारी लेने और इस बदइंतजामी पर बोलने को तैयार नहीं है।