/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/SW7qTz4zhKosMxyiTqAS.jpg)
Baar election
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव पद पर हो रहे चुनाव को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। सचिव पद के प्रत्याशी व पूर्व में घोषित सचिव अमित नेहरा की याचिका पर 15 अप्रैल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई हो सकती है।
अमित ने दाखिल की याचिका
अमित नेहरा की ओर से अधिवक्ता विजय प्रकाश ने 321 पृष्ठों की याचिका चार मार्च को दाखिल की थी। याचिका में प्रदेश के वित्त सचिव, मेरठ मंडलायुक्त, एसडीएम गाजियाबाद, सचिव पद के प्रत्याशी हरेंद्र गौतम, एल्डर कमेटी चेयरमैन राम अवतार गुप्ता, पूर्व चुनाव अधिकारी मृदुला राय त्यागी और पूर्व सचिव स्नेह त्यागी को पक्षकार बनाया गया है।
दोबारा चुनाव का आदेश
एसडीएम ने सचिव पद पर दोबारा चुनाव का दिया था आदेश हरेंद्र गौतम की अर्जी पर सुनवाई करते हुए चार मार्च को एसडीएम की अदालत ने बार एसोसिएशन के सचिव पद पर पूर्व में हुए चुनाव को निरस्त करते हुए दो सप्ताह के भीतर दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ अमित नेहरा ने मंडलायुक्त के समक्ष अपील की थी, जिसे मेरठ मंडलायुक्त ने भी खारिज कर दिया। मंडलायुक्त ने एसडीएम के आदेश को वैध ठहराते हुए दोबारा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।
18 अप्रैल को चुनाव
इसके बाद एल्डर कमेटी ने 18 अप्रैल को चुनाव की तिथि घोषित कर दी। लेकिन इस निर्णय को भी अमित नेहरा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अब न्यायालय में होने वाली सुनवाई से तय होगा कि चुनाव निर्धारित तिथि पर होंगे या नहीं। बार एसोसिएशन के चुनाव पर हाईकोर्ट की यह सुनवाई अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे न केवल सचिव पद के प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होगी, बल्कि चुनाव की वैधता पर भी अंतिम निर्णय मिल सकता है।