/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/hjjzj0qMyfOj3283wb0K.jpg)
बार चुनाव गाजियाबाद
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद बार चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला जहां फैसला मात्र 66 वोट से आया चुनाव में अमित कुमार नेहरा ने हरेंद्र कुमार गौतम को मात्र 66 वोट से मात देकर जीत हासिल की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/bMk0q5sjtaoc1nzP8ReU.jpg)
66 मतो से जीते अमित नेहरा
बार चुनाव में कुल मतदाता 2071 थे जिम 2014 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतगणना के दौरान 14 मत अवैध पाए गए। गिनती के अनुसार अमित कुमार नेहरा ने 1031 कीमत हासिल किया जबकि हरेंद्र कुमार गौतम के हिस्से में 965 वोट आए इस तरह से अमित नेहरा ने हरेंद्र गौतम को 66 वोट से शिकस्त दी।
एसडीएम ने दिया था आदेश
उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित की अदालत ने चार मार्च को पूर्व में हुए सचिव पद के चुनाव को निरस्त कर दो सप्ताह में दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ एक प्रत्याशी ने मेरठ मंडलायुक्त की अदालत में अपील की थी। उपजिलाधिकारी के आदेश की पुष्टि मेरठ मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने भी की।
चुनाव में हुई थी गड़बड़ी
उपजिलाधिकारी की अदालत ने चार मार्च के आदेश में कहा था कि बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुनाव में गड़बड़ी हुई थी। इसलिए दो सप्ताह में मतदाता सूची का पुनिरीक्षण कर दोबारा चुनाव कराया जाए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम अवतार गुप्ता ने चुनाव की घोषणा भी कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ सचिव अमित नेहरा ने मंडलायुक्त की अदालत में अपील कर दिया था। नामांकन के दिन 17 मार्च को मंडलायुक्त ने चुनाव पर रोक लगाते हुए सुनवाई की तिथि तय कर दी थी। वहीं, बार सचिव प्रत्याशी हरेंद्र कुमार गौतम ने भी अपील कर दिया था। दोनों अपील की मंडलायुक्त न्यायालय में एक साथ सुनवाई हुई।