Advertisment

Ghaziabad bar election:हरेंद्र को हराकर अमित बने बार सचिव

गाजियाबाद बार चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला जहां फैसला मात्र 66 वोट से आया। चुनाव में अमित कुमार नेहरा ने हरेंद्र कुमार गौतम को मात्र 66 वोट से मात देकर जीत हासिल की।

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
बार चुनाव गाजियाबाद

बार चुनाव गाजियाबाद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद बार चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला जहां फैसला मात्र 66 वोट से आया चुनाव में अमित कुमार नेहरा ने हरेंद्र कुमार गौतम को मात्र 66 वोट से मात देकर जीत हासिल की।

जीत के बाद जश्न
जीत के बाद जश्न

66 मतो से जीते अमित नेहरा 

बार चुनाव में कुल मतदाता 2071 थे जिम 2014 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतगणना के दौरान 14 मत अवैध पाए गए। गिनती के अनुसार अमित कुमार नेहरा ने 1031 कीमत हासिल किया जबकि हरेंद्र कुमार गौतम के हिस्से में 965 वोट आए इस तरह से अमित नेहरा ने हरेंद्र गौतम को 66 वोट से शिकस्त दी।

एसडीएम ने दिया था आदेश 

उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित की अदालत ने चार मार्च को पूर्व में हुए सचिव पद के चुनाव को निरस्त कर दो सप्ताह में दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ एक प्रत्याशी ने मेरठ मंडलायुक्त की अदालत में अपील की थी। उपजिलाधिकारी के आदेश की पुष्टि मेरठ मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने भी की।

चुनाव में हुई थी गड़बड़ी

Advertisment

उपजिलाधिकारी की अदालत ने चार मार्च के आदेश में कहा था कि बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुनाव में गड़बड़ी हुई थी। इसलिए दो सप्ताह में मतदाता सूची का पुनिरीक्षण कर दोबारा चुनाव कराया जाए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम अवतार गुप्ता ने चुनाव की घोषणा भी कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ सचिव अमित नेहरा ने मंडलायुक्त की अदालत में अपील कर दिया था। नामांकन के दिन 17 मार्च को मंडलायुक्त ने चुनाव पर रोक लगाते हुए सुनवाई की तिथि तय कर दी थी। वहीं, बार सचिव प्रत्याशी हरेंद्र कुमार गौतम ने भी अपील कर दिया था। दोनों अपील की मंडलायुक्त न्यायालय में एक साथ सुनवाई हुई।

Advertisment
Advertisment