/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/agulyXVcnByE4ffEACMm.jpg)
बार एसोसिएशन चुनाव Photograph: ( सुनील पवार)
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव पद पर चुनाव कराने की एसडीएम कोर्ट के आदेश की पुष्टि मंडलायुक्त के करने के बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम अवतार गुप्ता ने मतदान की तिथि 18 अप्रैल घोषित कर थी । जिसके अंतर्गत आज सुबह 8:00 से अधिवक्ता चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय होते हुए मतदान का प्रयोग कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/vi53xH5Cq7ZWtUZa7yXE.jpg)
जारी किया था कार्यक्रम
बार अध्यक्ष ने बताया था कि 15 अप्रैल को 11 बजे से 3:30 बजे के बीच नामांकन होगा, उसी दिन मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। 16 अप्रैल को शाम तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसमें पहले चुनाव लड़ चुके सचिव पद के प्रत्याशी ही नामांकन कर सकेंगे। बैठक में एल्डर कमेटी के चेयरमैन के अलावा सभी सदस्य उपस्थित थे।
एसडीएम ने दिया था आदेश
उपजिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित की अदालत ने चार मार्च को पूर्व में हुए सचिव पद के चुनाव को निरस्त कर दो सप्ताह में दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ एक प्रत्याशी ने मेरठ मंडलायुक्त की अदालत में अपील की थी। उपजिलाधिकारी के आदेश की पुष्टि मेरठ मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने भी की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/aLDUEkEVg7QU9FDDu0BE.jpg)
चुनाव में हुई थी गड़बड़ी
उपजिलाधिकारी की अदालत ने चार मार्च के आदेश में कहा था कि बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुनाव में गड़बड़ी हुई थी। इसलिए दो सप्ताह में मतदाता सूची का पुनिरीक्षण कर दोबारा चुनाव कराया जाए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम अवतार गुप्ता ने चुनाव की घोषणा भी कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ सचिव अमित नेहरा ने मंडलायुक्त की अदालत में अपील कर दिया था। नामांकन के दिन 17 मार्च को मंडलायुक्त ने चुनाव पर रोक लगाते हुए सुनवाई की तिथि तय कर दी थी। वहीं, बार सचिव प्रत्याशी हरेंद्र कुमार गौतम ने भी अपील कर दिया था। दोनों अपील की मंडलायुक्त न्यायालय में एक साथ सुनवाई हुई।