/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/qfhiJ47XnQvUId1D6Prl.jpg)
BJP के पूर्व महामंत्री रहे देशराज देशी के निधन पर उनके आवास पर पूर्व महानगर अध्यक्ष और सदर विधायक संजीव शर्मा।
तीन साल प्रदेश के वर्तमान कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के साथ महानगर बीजेपी की कमान बतौर महामंत्री संभालने वाले संघ के वक्त से भगवे के साथ जुड़े बीजेपी के संस्थापक सदस्य देशराज देशी का देर रात निधन हो गया। उनके निधन से बीजेपी के तमाम दिग्गजों में शोक की लहर है। दोपहर करीब दो बजे उनका अंतिम संस्कार हिंडन स्थित शमशान घाट पर किया जाएगा।
पैतृक आवास पर ली अंतिम सांस
जनसंघ के दौर से बीजेपी के धड़े से जुड़े देशराज देशी बीजेपी के संस्थापक सदस्य थे। उनके भतीजे राहुल ने बताया कि देर रात वे अचानक बाथरूम में गिर गए। उनके बारे में जब तक जानकारी हुई उनका निधन हो चुका था। पैतृक आवास पर देशराज अकेले ही रहते थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटा कुणाल गुडगांव में रहते हैं। देशराज के निधन की खबर मिलते ही पत्नी और बेटा पैतृक आवास पहुंच गए हैं। दोपहर करीब दो बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सूचना मिलते ही पहुंचे संजीव शर्मा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/MOgkMXy6fPVuKWt1UfWZ.jpg)
देशराज के निधन का समाचार मिलते ही शहर विधायक और महानगर के लगातार अध्यशक्ष रहे संजीव शर्मा उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। संजीव ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये भी देशराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पूर्व महानगर अध्यक्ष के निधन से मन बहुत व्यथित है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
कैबिनेट मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर जताया शोक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/mwxzbgnd7JfkX6NfM5sw.jpg)
साहिबाबाद के विधायक और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने भी देशराज देशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनके साथ बिताए संघर्ष के दिनों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
2005,सुनील शर्मा 06, 07