Advertisment

Ghaziabad BJP mourns: बीजेपी के पूर्व महामंत्री देशराज देशी का निधन, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के साथ सभांली थी कमान

बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे देशराज देशी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। देशराज वर्तमान कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा के साथ लगातार तीन साल महानगर में बीजेपी की कमान संभालने वाले भाजपाई थे।

author-image
Rahul Sharma
GZB DESHRAJ DESHI-1

BJP के पूर्व महामंत्री रहे देशराज देशी के निधन पर उनके आवास पर पूर्व महानगर अध्यक्ष और सदर विधायक संजीव शर्मा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

तीन साल प्रदेश के वर्तमान कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के साथ महानगर बीजेपी की कमान बतौर महामंत्री संभालने वाले संघ के वक्त से भगवे के साथ जुड़े बीजेपी के संस्थापक सदस्य देशराज देशी का देर रात निधन हो गया। उनके निधन से बीजेपी के तमाम दिग्गजों में शोक की लहर है। दोपहर करीब दो बजे उनका अंतिम संस्कार हिंडन स्थित शमशान घाट पर किया जाएगा।

पैतृक आवास पर ली अंतिम सांस

जनसंघ के दौर से बीजेपी के धड़े से जुड़े देशराज देशी बीजेपी के संस्थापक सदस्य थे। उनके भतीजे राहुल ने बताया कि देर रात वे अचानक बाथरूम में गिर गए। उनके बारे में जब तक जानकारी हुई उनका निधन हो चुका था। पैतृक आवास पर देशराज अकेले ही रहते थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटा कुणाल गुडगांव में रहते हैं। देशराज के निधन की खबर मिलते ही पत्नी और बेटा पैतृक आवास पहुंच गए हैं। दोपहर करीब दो बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisment

सूचना मिलते ही पहुंचे संजीव शर्मा

GZB DESHRAJ DESHI-2
देशराज देशी के पैतृक आवास पर पहुंचे शहर विधायक संजीव शर्मा, पूर्व पार्षद एवं पूर्व निगम उपाध्यक्ष सुनील यादव, प्राइवेट स्कूल ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सरदार जोगेंद्र सिंह व अन्य।

Advertisment

देशराज के निधन का समाचार मिलते ही शहर विधायक और महानगर के लगातार अध्यशक्ष रहे संजीव शर्मा उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। संजीव ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये भी देशराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पूर्व महानगर अध्यक्ष के निधन से मन बहुत व्यथित है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

कैबिनेट मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर जताया शोक

GZB DESHRAJ DESHI-3
अपने साथ तीन साल तक महानगर महामंत्री की जिम्मेदारी निभाने वाले देशराज के निधन पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा का पोस्ट।
Advertisment

साहिबाबाद के विधायक और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने भी देशराज देशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनके साथ बिताए संघर्ष के दिनों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

2005,सुनील शर्मा  06, 07 

Advertisment
Advertisment