/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/448RHBjSxuSIGmuc9Tyy.jpg)
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में मांस से लगे ट्रक को देर रात आग के हवाले कर दिया गया।
भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर देर रात गांव अमराला के पास हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कथित गोवंश के मांस से भरे ट्रक को रोककर जमकर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने चालक-क्लीनर की पिटाई कर ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। आक्रोशित भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग को लेकर पिलखुवा मार्ग पर जाम लगाकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गई। मामला बढ़ता देख मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई सारी रात हंगामा चलता रहा। अब मौके पर पुलिस ने हालात को काबू कर बवाल काट रहे लोगों को स़ड़क से हटा दिया है।
ये है माजरा
हिन्दू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा और बजरंग दल के मधुर नेहरा के मुताबिक मंगलवार रात करीब नौ बजे पिलखुवा की ओर से गोवंश मांस से भरा ट्रक आने की सूचना मिली। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने गांव अमराला के समीप ट्रक रोक लिया। ट्रक में बड़ी मात्रा में मांस देख लोग आक्रोशित हो गए। उन्होने ट्रक में गोवंश मांस का आरोप लगा चालक क्लीनर को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी। भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। भोजपुर थानाध्यक्ष अमित शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुचं और भीड़ का समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। नाराज लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग पर अड़ गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामा चलता रहा। बेकाबू भीड़ ने कार्रवाई की मांग को लेकर पिलखुवा मार्ग जाम कर दिया।
सीएम के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां-हिंदू संगठन
हंगामा बढ़ने पर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय और मोदीनगर व निवाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नीरज शर्मा और मधुर नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का स्पष्ट सदेंश है कि ईद पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। लोग मुख्यमंत्री के आदेश धज्जियां उड़ा रहें है और माहौल खराब करने का प्रयास कर रहें है।
पुलिस के सामने ही ट्रक में लगाई आग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/y5yJnMEdu1uU3O5Pc0Su.jpg)
ट्रक में गोवंश मांस का आरोप लगा आक्रोशित भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस करीब एक घंटे से अधिक समय तक भीड़ को समझाती रही लेकिन सफल नहीं हुई। भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग पर अड़ी रही। इस दौरान भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने तब किसी तरह ट्रक में आग लगने से बचा लिया और शांत कराने का प्रयास किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/YDTb9LomqZEqCUk7y2Lj.jpg)
पुलिस ने मौके से ट्रक हटाने का प्रयास किया,लेकिन भीड़ ने ट्रक नहीं जाने दिया और ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। जेसीबी से मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने आग को काबू किया,मगर तब तक ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था।
भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर लगी वाहनों की कतार
आक्रोशित भीड़ ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया। भीड़ भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर जाम लगाकर धरना देकर बैठ गई। पुलिस ने कई बार जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर भीड़ ने एक न सुनी। जाम के कारण भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बतादें कि भोजपुर क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस कई गोकशों का एनकांउटर भी कर चुकी है। मगर उसके बाद भी क्षेत्र में गोकशी की घटनांए थमने का नाम नहीं ले रही है।
एसीपी बोले-सख्त कार्रवाई होगी
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय के मुताबिकगांव अमराला के ग्रामीणों और कुछ संगठनों के लोगों ने ट्रक में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ट्रक में आग भी लगाई गई। जेसीबी से मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाया। पशु चिकित्सक ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है। अभी किसी भी पक्ष ने घटना की तहरीर नहीं दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।